Photo Gallery: खंडवा के दादाजी धाम में गुरुपूर्णिमा महोत्सव, देखें श्रद्धा के विविध रंग
संत धूनीवाले दादाजी की समाधि स्थल खंडवा में चार दिनी गुरुपूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत रविवार से हुई। देश-विदेशों से भी भक्त दादाजी के दर्शन करने आते हैं। गुरुपूर्णिमा महोत्सव से जुड़ी तस्वीरों के लिए देखें PATRIKA.COM
खंडवा. संत धूनीवाले दादाजी की समाधि स्थल खंडवा में चार दिनी गुरुपूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत रविवार से हुई। इस महोत्सव में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। देश-विदेशों से भी भक्त दादाजी के दर्शन करने आते हैं। यहां आने वाले भक्त बताते हैं कि दादाजी के चमत्कार महसूस करते हैं। गुरुपूर्णिमा महोत्सव से जुड़ी तस्वीरों के लिए देखें PATRIKA.COM
Hindi News / Khandwa / Photo Gallery: खंडवा के दादाजी धाम में गुरुपूर्णिमा महोत्सव, देखें श्रद्धा के विविध रंग