खंडवा

खंडवा में सिंगाजी सृजन शोध पीठ बनाने की मांग

पूर्व नप अध्यक्ष ने उठाई मांग

खंडवाMar 06, 2022 / 01:19 pm

harinath dwivedi

Sant singaji dham Hanuwantiya Tapu news,Sant singaji dham Hanuwantiya Tapu news,Sant singaji dham Hanuwantiya Tapu news,Sant singaji dham Hanuwantiya Tapu news,Sant singaji dham Hanuwantiya Tapu news,Sant singaji dham Hanuwantiya Tapu news,Sant singaji dham Hanuwantiya Tapu news,Sant singaji dham Hanuwantiya Tapu news,Sant singaji dham Hanuwantiya Tapu news

मूंदी. संत सिंगाजी सृजन शोध पीठ की स्थापना को लेकर सरकार तैयारी कर रही है इस बीच भाजपा पिछडा वर्ग के प्रदेश महामंत्री सन्तोष राठौर ने संत सिंगाजी सृजन शोध पीठ की स्थापना मूंदी नगर मेें किये जाने की पुरजोर मांग उठाई है । बीती रात को संत बुखारदास बाबा एवं सन्त गुलाबदास बाबा मेले के मुख्य समारोह मे मंच से यह मांग की उन्होने कहा कि संत सिगाजी महाराज की समाधि स्थल से नजदीक का प्रमुख नगर होने के कारण यह पीठ मूंदी मे स्थापित होना चाहिये। उधर मांधाता विधायक नारायण पटेल ने भी कहा कि संत सिंगाजी सृजन शेाध पीठ की स्थापना को मूंदी मे किये जाने की मांग का समर्थन किया और कहा कि मैने प्रदेश की संस्कृति मंत्री सुश्री उषा दीदी ठाकुर को पत्र सौपकर संत सिंगाजी सृजन शोध पीठ की स्थापना मूंदी मे किये जाने का आग्रह किया है।
उधर मांधाता क्षेत्र के विधायक नारायण पटेल ने भी कहा कि संत सिंगाजी सृजन शेाध पीठ की स्थापना को मूंदी मे किये जाने की मांग का समर्थन किया और कहा कि मैने प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को पत्र सौपकर संत सिंगाजी सृजन शोध पीठ की स्थापना मूंदी मे किये जाने का आग्रह किया है ।

क्या है मामला
19सितंबर 2020 को मूंदी के कृषक सम्मेलन मे प्रदेश की संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने संत सिगाजी सृजनपीठ को स्थापित किये जाने का सार्वजनिक ऐलान किया था । इस शोध पीठ का उद्देश्य निमाड के साहित्य कला संस्कृति संगीत की सुरक्षा और इसको समृद्द बनाने, निमाड के चमत्कारिक संत कवि सिंगाजी महाराज के निमाडी साहित्य के संकलन तथा अन्य निमाडी संतो के व्दारा रचिन साहित्य का संकलन एवं उस पर शोध को बढावा देने के लिये व्यवस्थित संस्थान की स्थापना कर उसका संचालन करना है । बताया जाता है कि संस्कृति मंत्री की घोषणा के बाद प्रारंभिक औपचारिकताओ के बाद मामला प्रदेश के वित्त विभाग के पास विचाराधीन है। मूंदी मे इस शोध पीठ की स्थापना को स्वीकृति मिलती है तो यह मूंदी नगर के लिये बडी सौगात मानी जायेगी ।

Hindi News / Khandwa / खंडवा में सिंगाजी सृजन शोध पीठ बनाने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.