scriptसंगमरमर से 84 खंभों का बनेगा भव्य दादाजी धाम, भक्तों से राय लेकर होगा मंदिर निर्माण | Dadaji Dham will be made of 84 pillars with marble in Khandwa | Patrika News
खंडवा

संगमरमर से 84 खंभों का बनेगा भव्य दादाजी धाम, भक्तों से राय लेकर होगा मंदिर निर्माण

श्री दादाजी मंदिर निर्माण के लिए भक्तों से चर्चा कर बनाएंगे नई रणनीति, प्रशासन ने नहीं दी धर्मसभा की अनुमति, दर्शन कर लौटेंगे संत

खंडवाDec 02, 2022 / 01:15 pm

deepak deewan

dadaji_dham_new_design.png

खंडवा. खंडवा में नया भव्य दादाजी धाम बनाने की तैयारी चल रही है. नया मंदिर संगमरमर से बनाया जाएगा. इस बीच श्री दादाजी धाम में नए मंदिर निर्माण को लेकर होने वाली संतों की धर्मसभा निरस्त कर दी गई है। शुक्रवार को अनाज मंडी में देश के पांच बड़े संत मंदिर निर्माण के लिए लोगों को संकल्प दिलाने वाले थे। प्रशासन ने धर्म सभा की अनुमति नहीं दी। अब संत खंडवा तो आ रहे हैं लेकिन सिर्फ दादाजी महाराज के दर्शन कर वे लौट जाएंगे। संतों द्वारा भक्तों की एक बैठक भी ली जाएगी, जिसमें आगामी दिनों में मंदिर निर्माण को लेकर रणनीति बन सकती है।

श्री दादाजी धाम में नया मंदिर प्रस्तावित है. यहां 84 खंभों से संगमरमर का मंदिर बनाया जाना है. मंदिर निर्माण को लेकर शुक्रवार को संतों की धर्मसभा होनी थी। इसमें जगतगुरु मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्रदास महाराज, महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी, महामंडलेश्वर ईश्वरानंद महाराज, महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज, छोटे सरकार महाराज संबोधित करने वाले थे। मंदिर निर्माण समिति द्वारा धर्मसभा की अनुमति के लिए कलेक्टर अनूप कुमार सिंह से मुलाकात की गई थी। कलेक्टर का कहना था कि शहर में माहौल ठीक नहीं है, इसलिए धर्मसभा की अनुमति नहीं दी जा सकती। इस मामले में प्रशासन ने जल्द ही ट्रस्ट और मंदिर निर्माण समिति को साथ बैठाकर मामले का हल निकालने की बात भी कही।

श्री दादाजी धाम में मंदिर निर्माण को लेकर देवउठनी ग्यारस पर शिला पूजन और शिला यात्रा भी मंदिर निर्माण संकल्प समिति द्वारा निकाली गई थी। तब दादाजी धाम में शिलाएं लेने कोई भी ट्रस्टी नहीं आया था। यहां मौजूद एसडीएम अरविंद चौहान ने जल्द ही बैठक बुलाकर दोनों पक्षों की बात सुनकर सर्वमान्य निर्णय लेने की बात की थी। डेढ़ माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं हुई, जिसके कारण संतों की धर्मसभा बुलानी पड़ी थी। अब प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर इसे अनुमति नहीं दी।

ट्रस्ट को लेकर पनप रहा आक्रोश
श्री दादाजी धाम में पूजन, सेवा सहित अन्य कार्यों के लिए दादाजी धूनीवाला पब्लिक आश्रम ट्रस्ट काम करता है। लंबे समय से ट्रस्ट की कार्यशैली को लेकर भक्तों में आक्रोश है। दादाजी की आरती कराने वाले पं. अवधेश ओझा को ट्रस्ट ने हटा दिया था जिसके बाद ट्रस्ट के खिलाफ लोगों के स्वर मुखर हुए थे। भक्तों ने इस मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंप ट्रस्ट को ही भंग करने की मांग की थी।

अब शुक्रवार को पांचों संत खंडवा में दादाजी महाराज के दर्शन, पूजन के बाद हरिहर भवन में बैठक लेंगे। इसमें मंदिर निर्माण संकल्प समिति से जुड़े सभी प्रमुख लोग और दादाजी भक्त मौजूद रहेंगे। बैठक में आगामी आंदोलन को लेकर नई रणनीति बनाई जा सकती है। बैठक के बाद छोटे सरकार महाराज ट्रस्टियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

मंदिर निर्माण संकल्प समिति के राजेश डोंगरे ने बताया कि धर्मसभा के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई है। कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोनों पक्षों की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। शुक्रवार को संतों के सान्निध्य में चर्चा कर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे।

Hindi News / Khandwa / संगमरमर से 84 खंभों का बनेगा भव्य दादाजी धाम, भक्तों से राय लेकर होगा मंदिर निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो