खंडवा

बड़े दादाजी की बरसी आज, धाम में भक्ति का उजास

विभिन्न शहरों से भक्तों ने दी आमद, बरसी पर आज नवाएंगे शीश

खंडवाDec 20, 2018 / 01:13 am

राहुल गंगवार

dada ji dhuni wale

खंडवा. बड़े दादाजी श्री केशवानंद महाराज की बरसी के उपलक्ष्य में धाम में भक्ति का उजास देखने को मिल रहा है। देश के विभिन्न शहरों से भक्तों ने यहां आमद दे दी है।
दादाजी के बरसी उत्सव पर मप्र, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, नागपुर सहित देशभर से भक्त यहां शीश झुकाएंगे। गुरुवार होने से भक्तों से धाम में उल्लास रहेगा। सुबह से रात तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। शाम को आरती के पहले छोटे दादाजी की कार प्लेमाउथ और फोर्ड को मंदिर परिसर में चलाते हुए बड़े और छोटे दादाजी के सामने पेश किया जाएगा। दादाजी महाराज द्वारा उपयोग की गई कार को लोग चलते देखेंगे। रात में 108 दीपक से बड़ी आरती की जाएगी, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होंगे। धूनीमाई में बड़ा हवन होगा। दादाजी के नाम से परिसर गूंज उठेगा।

आज सुबह से रात तक ये होगा
गुरुवार सुबह 4 बजे समाधि स्नान, 5 बजे मंगल आरती, 8 बजे आरती, 9.30 बजे सेवा, दोपहर 3 बजे सेवादारों व श्रद्धालुओं द्वारा अपने हाथों से दोनों समाधियों का गंगाजल व पंचामृत से स्नान व मालिश की जाएगी। बरसी के विशेष पर्व पर रात 8.30 बजे महाआरती का आयोजन भी होगा। बरसी उत्सव पर भंडारा प्रसादी होगी, जो कि बुधवार से बनना शुरू हो गई थी। दादाजी की बरसी पर हरिहर भवन में भी पूजा अर्चना के साथ सुबह 11 से शाम 4 बजे तक भंडारे का आयोजन होगा।

मंदिर निर्माण के लिए किए जा रहे हैं गड्ढे
अवधूत संत श्री धूनीवाले दादाजी के धाम में 108 खंभों के मंदिर निर्माण के पहले चरण का कार्य प्रगति पर है। यहां मार्बल के खंभे लगाए जाने के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं। इसके साथ ही 20 दिसंबर को बड़े दादाजी महाराज की बरसी की तैयारियां भी की जा रही हैं। बता दें कि मंगलवार से ही मप्र सहित अन्य प्रदेशों के दादाजी भक्तों का आना यहां शुरू हो जाएगा। भक्त निवास में भी विशेष व्यवस्थाएं की गईं हैं।

Hindi News / Khandwa / बड़े दादाजी की बरसी आज, धाम में भक्ति का उजास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.