आज सुबह से रात तक ये होगा
गुरुवार सुबह 4 बजे समाधि स्नान, 5 बजे मंगल आरती, 8 बजे आरती, 9.30 बजे सेवा, दोपहर 3 बजे सेवादारों व श्रद्धालुओं द्वारा अपने हाथों से दोनों समाधियों का गंगाजल व पंचामृत से स्नान व मालिश की जाएगी। बरसी के विशेष पर्व पर रात 8.30 बजे महाआरती का आयोजन भी होगा। बरसी उत्सव पर भंडारा प्रसादी होगी, जो कि बुधवार से बनना शुरू हो गई थी। दादाजी की बरसी पर हरिहर भवन में भी पूजा अर्चना के साथ सुबह 11 से शाम 4 बजे तक भंडारे का आयोजन होगा।
मंदिर निर्माण के लिए किए जा रहे हैं गड्ढे
अवधूत संत श्री धूनीवाले दादाजी के धाम में 108 खंभों के मंदिर निर्माण के पहले चरण का कार्य प्रगति पर है। यहां मार्बल के खंभे लगाए जाने के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं। इसके साथ ही 20 दिसंबर को बड़े दादाजी महाराज की बरसी की तैयारियां भी की जा रही हैं। बता दें कि मंगलवार से ही मप्र सहित अन्य प्रदेशों के दादाजी भक्तों का आना यहां शुरू हो जाएगा। भक्त निवास में भी विशेष व्यवस्थाएं की गईं हैं।