-एसडीएम से शिकायत के बाद हटाया था अतिक्रमण, दोबारा किया-समूह की महिलाओं और एनआरएलएम की अधिकारी से अभद्रता की
खंडवा.
जनपद खंडवा अंतर्गत ग्राम अमलपुरा में कुछ दबंगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। एक बार एसडीएम के निर्देश पर कब्जा हटाने के बाद अब दोबारा यहां अतिक्रमण दबंगों द्वारा किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा विरोध करने पर उन्हें वहां से भगा दिया गया। एनआरएलएम की अधिकारी से भी दबंगों ने अभद्रता की। इस मामले में जावर थाना, एसपी कार्यालय में शिकायत के बाद गुरुवार को महिलाओं ने जनपद सीइओ को भी शिकायत की।
एनआरएलएम की ब्लॉक समन्वयक संगीता बिलासपुरे ने बताया कि अमलपुरा में 14 महिला स्वसहायता समूहों द्वारा सामुदायिक प्रशिक्षण व विभिन्न कार्य किए जा रहे है। जिसके लिए उन्हें पंचायत भवन के पास एक भवन आवंटित किया गया है। पंचायत भवन के पीछे शासकीय जमीन है, जहां पर पूर्व में कुछ दबंगों का कब्जा था। एसडीएम में शिकायत के बाद पंचायत ने यहां से अतिक्रमण हटाकर जमीन समूह को वर्मी कंपोस्ड, नाफेड, जैविक खेती आदि के सामुदायिक प्रशिक्षण के लिए दिया गया है। यहां पर महिला समूहों द्वारा रुपए इक_ा कर बल्ली लगाकर फेंसिंग कराई गई थी। दबंगों ने मंगलवार को ये फेंसिंग उखाड़ दी और समूह की महिलाओं के साथ अभद्रता की। इसकी जानकारी होने पर वे पहुंचीं तो उनके साथ भी अभद्रता की गई।
जनपद पहुंचकर की शिकायत
इस मामले में एनआरएलएम ब्लॉक समन्वयक संगीता बिलासपुरे द्वारा बुधवार को जावर थाने में शिकायती आवेदन भी दिया गया है। साथ ही एसपी कार्यायल में भी शिकायत की गई है। गुरुवार को समूह की महिलाएं जनपद पहुंचीं और बताया कि दबंग फिर धमका रहे है। इसके बाद संगीता बिलासपुरे व समूह की महिलाओं ने जनपद सीइओ महेंद्र घनघोरिया से शिकायत की। सीइओ घनघोरिया ने बताया कि पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए है, वहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा। जो व्यक्ति हरकत कर रहे हैं, उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया जाएगा।