यह पूरा मामला पिपलिया फूल गांव का है। रविवार को यहां के रहने वाले मुकेश राठौर ने अपने घर में सब्जी काटने वाले चाकू को पेट में घोंप लिया। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर उसकी परिजनों से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद गुस्से में आकर उसने यह कदम उठा लिया।
हालांकि, अस्पताल में मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन उसके बयान नहीं लिए गए हैं। पुलिस अभी युवक के ठीक होने का इंतजार कर रही है। युवक की ओर से बताया गया है कि उसने गुस्से में आकर ये कदम उठाया है। इधर, स्वास्थ्य विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। कई घंटों के बाद भी चाकू नहीं निकाला जा सका है।