खंडवा

शराबी युवक ने खुद के पेट में मारा चाकू, घंटों तक निकालने की करता रहा कोशिश

Crime News: मध्यप्रदेश के खंडवा से चौकानें वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत युवक ने अपने ही ऊपर हमला कर लिया।

खंडवाNov 04, 2024 / 06:14 pm

Himanshu Singh

Crime News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शराब के नशे में धुत एक युवक ने खुद के पेट में चाकू मार लिया। जब पेट से चाकू नहीं निकला तो परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चाकू सीने में लगे होने की वजह से डॉक्टर ने उसे तुरंत इंदौर के लिए रेफर कर दिया।

यह पूरा मामला पिपलिया फूल गांव का है। रविवार को यहां के रहने वाले मुकेश राठौर ने अपने घर में सब्जी काटने वाले चाकू को पेट में घोंप लिया। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर उसकी परिजनों से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद गुस्से में आकर उसने यह कदम उठा लिया।
हालांकि, अस्पताल में मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन उसके बयान नहीं लिए गए हैं। पुलिस अभी युवक के ठीक होने का इंतजार कर रही है। युवक की ओर से बताया गया है कि उसने गुस्से में आकर ये कदम उठाया है। इधर, स्वास्थ्य विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है। कई घंटों के बाद भी चाकू नहीं निकाला जा सका है।

Hindi News / Khandwa / शराबी युवक ने खुद के पेट में मारा चाकू, घंटों तक निकालने की करता रहा कोशिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.