खंडवा

इंदौर – इच्छापुर हाईवे पर दो बसों में आमने – सामने की जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत 43 से ज्यादा यात्री घायल

-दो बसों के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत-हादसे में बसों में सवार करीब 43 से अधिक घायल-घटना स्थल पर मची चीख पुकार-सिमरोल इलाके के बाइग्राम पर हुआ हादसा

खंडवाDec 15, 2022 / 01:11 pm

Faiz

इंदौर – इच्छापुर हाईवे पर दो बसों में आमने – सामने की जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत 43 से ज्यादा यात्री घायल

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के अंतर्गत आने वाले इंदौर – इच्छापुर हाईवे पर गुरुवार की सुबह दो बसों के बीच आमने – सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि, 43 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि, दोनों ही बसों के अगले हिस्से पूरी तरह से चकनाचूर हो गए हैं। फिलहाल, घायलों को इंदौर और महू के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है। बता दें कि छनेरा से इंदौर जाने वाली बस यादव श्री और आर्य बस सर्विस के बीच इंदौर – इच्छापुर हाईवे पर बाई ग्राम के पास आमने-सामने की भिड़ंत हुई है।

खंडवा के छनेरा से इंदौर चलने वाली यादव श्री बस और आर्य बस सर्विस की बस की आमने सामने से भिड़ंत हो गई है। इस घटना में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई और 43 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से 8 से 10 यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह दुर्घटना सिमरोल के बाइ ग्राम में गुरुवार सुबह की बताई जा रही है, जहां दो बसों के बीच आमने – सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 43 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजने की व्यवस्था की जा रही है। बताया जा रहा है कि, घटना में गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा गया है।

 

यह भी पढ़ें- ‘पठान’ पर गर्माई सियासत : कांग्रेस बोली- गृहमंत्री को सेंसर बोर्ड में होना चाहिए


इंदौर से आया अपडेट

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gcfit

वहीं, इंदौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अबतक 7 एम्बुलेंसों के माध्यम से शहर के एमवाय अस्पताल में कुल 43 घायलों को लाया जा चुका है। इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, जानकारों का मानना है कि, हादसे में और भी लोगों के घायल होने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में दर्दनाक सड़क हादसे में एमपी के 5 लोगों की मौत, ट्रैक्टर – ट्रॉली में सवार होकर गए थे 50 – 60 मजदूर


बस से एक मृतक को भी निकाला

बाई ग्राम की सरपंच के पति लवलेश मीणा ने बताया कि, जैसे ही बस दुर्घटना की सूचना मिली वो और उनके परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए और तत्काल ही सभी घायलों को बसों से निकालकर एंबुलेंस और अन्य निजी माध्यमों से अस्पताल रवाना करने की व्यवस्था की है। लवलेश मीणा ने बताया कि, घायलों को निकालते समय हमने एक मृतक को भी निकाला है। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। लवलेश में बताया कि, टक्कर बड़ी जबरदस्त थी, जिसके चलते दोनों ही बसों के आगे के भाग लगभग पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं।

Hindi News / Khandwa / इंदौर – इच्छापुर हाईवे पर दो बसों में आमने – सामने की जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत 43 से ज्यादा यात्री घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.