मांधाता क्षेत्र ने मांगी फ्री बिजली
खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा क्षेत्र की जनता को इस परियोजना से बड़ी उम्मीदें हैं। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र को मुफ्त बिजली देने और बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने की मांग की है। स्थानीय समाजसेवी नवल किशोर शर्मा, जयप्रकाश पुरोहित, भाजपा नेता विजय जैन, ललित दुबे सहित कई प्रमुख लोगों ने शासन से निवेदन किया कि ओंकारेश्वर क्षेत्र को फ्री बिजली उपलब्ध कराई जाए। यह भी पढ़ें
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: लुभावने मैसेज और वीडियो कॉल से बचें, जल्दबाजी में ना लें फैसला मछुआरा समाज की मांगें
वहीँ दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री के आगमन की खबर के बाद स्थानीय मछुआरा समाज संगठन भी अपनी समस्याओं को लेकर सक्रिय हो गया है। संगठन प्रमुख दिलीप वर्मा ने बताया कि परियोजना से प्रभावित मछुआरा सहकारी समितियों के बेरोजगार मछुआरे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपने रोजगार सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे। यह भी पढ़ें
एमपी कांग्रेस का हल्लाबोल: हाथ में बोरी लिए ट्रैक्टर से विधानसभा के लिए निकले, पुलिस ने रोका ग्रीन ऊर्जा की ओर बड़ा कदम
ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट परियोजना से मध्यप्रदेश ग्रीन ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में एक महत्वपूर्ण योगदान देगी। इसके माध्यम से प्रदेश के विद्युत उत्पादन में वृद्धि होगी और स्थानीय समुदायों के आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा। यह भी पढ़ें
‘ढाका में आसमान से दागे रॉकेट, पाक का किया सफाया’, फिर मनाया विजय दिवस