बताया दा रहा है कि बाइक और बस की भिड़ंत के बाद बस में जैसे ही आग भड़की अंदर सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद सभी यात्रियों ने किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाई। वरना एक बार फिर मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि ये सड़क दुर्घटना जिले के जावर थाना क्षेत्र में घटी है।
यह भी पढ़ें- पत्थर समझकर बच्चे ने उठा लिया बम, फिर मासूम के साथ जो हुआ वो रोंगटे खड़े कर देगा
बताया जा रहा है कि एक निजी बस इंदौर से हरसूद की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जावर इलाके में उसकी एक मोटरसाइकिल के साथ जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद बाइक पर सवार दो में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मामले की जानकारी लगते ही जावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं इस पूरे मामले की जांच कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर टक्कर के बाद ऐसा क्या हुआ, जिससे आग लग गई।