संगीतमय नर्मदा पुराण के साथ होगा यज्ञ
खंडवा ञ्च पत्रिका. लोकमान्य तिलक वार्ड के कैलाश नगर में राधा रमन मानव सेवा समिति संगीतमय नर्मदा पुराण और यज्ञ का आयोजन कर रही है। १७ जनवरी से 24 जनवरी 2018 तक आयोजन किया जाएगा। शहर में पहली बार मां नर्मदा पुराण के साथ यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। नर्मदा पुराण के दौरान सुबह पांच हवन कुंडों में यज्ञ किया जाएगा। मानव कल्याण और विश्व शांति के लिए आयोजित पुराण के लिए भूमि पूजन 12 जनवरी को कैलाश नगर और कीर्ति नगर के बीच चयनित भूमि का पूजन पांच पंडितों द्वारा पंडित कैलाश चंद्र डोंगरे करेंगे। सुनील अग्रवाल ने बताया कि राधारमण मानव सेवा समिति नर्मदा पुराण में 108 कलश के साथ 17 जनवरी को भव्य कलश यात्रा लाल चौकी स्थित महालक्ष्मी भवन से निकलेगी। इसमें एक कलश में अमरकंटक से लाया गया मां नर्मदा का जल भी रहेगा। रविवार को कैलाश नगर स्थित शिव मंदिर में आयोजित बैठक में चर्चा में बताया कि पुराण का संगीतमय वाचन पंडित कैलाश चंद्र डोंगरे करेंगे। प्रतिदिन सुबह 9 से 12 बजे तक यज्ञ का आयोजन होगा वहीं दोपहर 12 बजे से शाम 5 तक किया जाएगा। बैठक में कैलाश महाजन, जय किशन पारवानी, ताराचंद प्रजापति, मुकेश सुराग, सुमित करवे सहित रहवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे। देहदान की घोषणा एवं नेत्रदान की घोषणा भी इस दौरान की जाएगी।
खंडवा ञ्च पत्रिका. लोकमान्य तिलक वार्ड के कैलाश नगर में राधा रमन मानव सेवा समिति संगीतमय नर्मदा पुराण और यज्ञ का आयोजन कर रही है। १७ जनवरी से 24 जनवरी 2018 तक आयोजन किया जाएगा। शहर में पहली बार मां नर्मदा पुराण के साथ यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। नर्मदा पुराण के दौरान सुबह पांच हवन कुंडों में यज्ञ किया जाएगा। मानव कल्याण और विश्व शांति के लिए आयोजित पुराण के लिए भूमि पूजन 12 जनवरी को कैलाश नगर और कीर्ति नगर के बीच चयनित भूमि का पूजन पांच पंडितों द्वारा पंडित कैलाश चंद्र डोंगरे करेंगे। सुनील अग्रवाल ने बताया कि राधारमण मानव सेवा समिति नर्मदा पुराण में 108 कलश के साथ 17 जनवरी को भव्य कलश यात्रा लाल चौकी स्थित महालक्ष्मी भवन से निकलेगी। इसमें एक कलश में अमरकंटक से लाया गया मां नर्मदा का जल भी रहेगा। रविवार को कैलाश नगर स्थित शिव मंदिर में आयोजित बैठक में चर्चा में बताया कि पुराण का संगीतमय वाचन पंडित कैलाश चंद्र डोंगरे करेंगे। प्रतिदिन सुबह 9 से 12 बजे तक यज्ञ का आयोजन होगा वहीं दोपहर 12 बजे से शाम 5 तक किया जाएगा। बैठक में कैलाश महाजन, जय किशन पारवानी, ताराचंद प्रजापति, मुकेश सुराग, सुमित करवे सहित रहवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे। देहदान की घोषणा एवं नेत्रदान की घोषणा भी इस दौरान की जाएगी।