आयुक्त एवं कोष लेखा मध्य प्रदेश शासन भोपाल की एसएफआईसी ( स्टेट फाइनेंस इंटेलिजेंस सेल ) ने खंडवा में शिक्षकों समेत अन्य कर्मचारियों के संदिग्ध खातों को पकड़ा है। भोपाल की टीम ने सर्विलांस के जरिए संदिग्ध खातों का खुलासा किया है। बीइओ कार्यालय में एरियर्स समेत अन्य क्लेम के बिल बाउचर में खेल, छैगांव माखन ही नहीं सभी ब्लाकों में खाते संदिग्ध
संभागीय टीम ने शुरू की कागजी प्रक्रिया जांच आयुक्त एवं कोष लेखा मध्य प्रदेश शासन भोपाल की एसएफआईसी ( स्टेट फाइनेंस इंटेलिजेंस सेल ) ने खंडवा में शिक्षकों समेत अन्य कर्मचारियों के संदिग्ध खातों को पकड़ा है। भोपाल की टीम ने सर्विलांस के जरिए संदिग्ध खातों का खुलासा किया है। आयुक्त एवं कोष लेखा भोपाल ने पत्र जारी कर संभाग स्तर पर जेडी ने जांच बैठाई है। प्रारंभिक जांच में खंडवा में पांच से अधिक ब्लाकों में संदिग्ध खाते की सूचना है। फिलहाल अभी जांच टीम छैगांव माखन के संदिध खातों की जांच कर रही है।
27 खातों में बार-बार ट्रांजेक्शन आयुक्त एवं कोष लेखा की ओर से जारी किए गए पत्र में छैगांव माखन में वर्ष 2018-19 और 2022-23 के बीच अलग-अलग खातों में बिल बाउचर पर दो करोड़ 20 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है। इसमें 27 खाते ऐसे हैं जिनमें बार-बार ट्रांजेक्शन होना पाया गया है।
संदिग्ध खातों की जांच कर रही सर्विलांस टीम सर्विलांस की रिपोर्ट पर आयुक्त एवं कोष लेखा ने संदिग्ध खातों की जांच बैठाई गई है। फिजिकल जांच होने के बाद पता चलेगा कि शिक्षकों और बाबुओं की ओर से लगाए गए बिल फर्जी हैं या फिर वास्तविक हैं। कोष एवं लेखा इंदौर जेडी कार्यालय की छह सदस्यीय टीम जांच कर रही है। छैगांव ब्लाक में टीम दस्तावेज खंगाल रही है। अभी जांच पूरी नहीं हुई है। बिल, बाउचर के साथ ही बीमारी, एरियर्स, यात्रा भत्ता, प्रशिक्षण आदि के भुगतान किए गए हैं।
ब्लाक स्तर पर बीइओ आहरण संवितरण अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग में विकास खंड शिक्षा अधिकारी बीइओ का कार्यालय है। इस कार्यालय से ब्लाक क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षकों के वेतन समेत अन्य भुगतान की कागजी प्रक्रिया होती है। शासन ने बीइओ को आहरण संवितरण अधिकारी को वित्तीय पॉवर दिया है। ब्लाक से शिक्षकों समेत कार्यालय के अन्य कर्मचारियों के एरियर्स, यात्रा भत्ता समेत अन्य मद के खर्च के बिल बाउचर पर भुगतान की प्रक्रिया की जाती है।
इन ब्लाकों में भी संदिग्ध खाते -भोपाल की सर्विलांस टीम की प्रारंभिक जांच में खंडवा, बलड़ी, खालवा, पंधाना ब्लाक में शिक्षकों के संदिग्ध खाते में मिले हैं। ऑनलाइन क्लेम का भुगतान में खंड शिक्षा स्तर पर वर्ष 2018-19 से 2022-23 तक भुगतान में अनियमितता की गई है। इसमें शिक्षकों के एरियर्स, मेडीक्लेम, यात्रा भत्ता समेत अन्य कई मद के भुगतान के बिल में मनमानी की गई है।
इन कर्मचारियों के खाते का भुगतान संदिग्ध छैगांव माखन ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों के साथ कार्यालय के कर्मचारी भी शामिल हैं। सर्विलांस टीम के पत्र के अनुसार ऋषी चौहान, अजीत टिग्गा, संतोष धूव्रे, सुरेश कुमार सोनी, पवन पटेल, शिवकुमार इंग्ले, नरेंद्र निगवल, पूजा राजपूत, जगदीश सोलंकी, नटवर सिंह कनीष, रतन, हरितुभारा पटेल, सौरभ पटेल, शिवशंकर जगताप, अजय , भीरू सिंह वास्केल, दिपांशु पहारे, रेखा चौहान, रश्मि टिग्गा, दर्शन कुमार सोनी, मयूरी जगताप आदि समेत छह खाते ऐसे हैं में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया गया है। इनके खाते के सामने नाम प्रदर्शित नहीं कर रहा है।
इनका कहना… सुरभि शर्मा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी..कोष एवं लेखा की टीम जांच कर रही है। इस संबंध में अभी हम कुछ नहीं बता सकते हैं। जांच फाइनल होने के बाद ही पता चलेगा। भुगतान फर्जी हैं या फिर सही। फिलहाल अभी संदिग्ध खातों की जांच की जा रही है।
इनका कहना… पीएस सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी…कोष एवं लेखा विभाग की टीम जांच कर रही है। संदिग्ध खातों की जांच की जा रही है। मामला वर्ष 2018-2022 के बीच का है। जांच पूरी होने के बाद शासन की गाइड लाइन पर जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जाएगी।