सिंधिया खेमे के माने जाने वाले बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ शेरा भैया ने बुधवार सुबह मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की है। उनका ये बयान भी सामने आया है कि मैं बब्बर शेर हूं, सर्कस का शेर नहीं। गौरतलब है कि सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोडऩे से पहले भी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा था कि मुझे मंत्री पद दे दें और सिंधिया को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बना दें तो सरकार स्थिर हो जाएगी। हालांकि उसके बाद का घटनाक्रम बहुत तेजी से बदला है।
खंडवा जिले के मांधाता से विधायक नारायण सिंह पटेल ने सियासी घटनाक्रम को लेकर बुधवार सुबह बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ सुलझे हुए व्यक्ति हैं। उनके साथ हर कोई जुडऩा चाहता है। भाजपा ने जो हरकत की है, पूरी पिक्चर सामने आ गई है। गौरतलब है कि होली के दिन मंगलवार को प्रदेश की सियासत के हिसाब से बड़ा दिन रहा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता छोड़ी तो वहीं कुछ देर बाद पार्टी ने भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया, लेकिन इस बीच मप्र की कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडरा गए।