खंडवा. साक्षात शिव का अवतार माने जाने वाले एक संत ने मप्र के खंडवा जिले में महासमाधि ली थी। मप्र, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, नागपुर सहित देशभर से भक्त यहां शीश झुकाने आते हैं। 11 दिसंबर को दादाजी के बरसी उत्सव पर भक्त यहां आएंगे। पढि़ए, डंडे वाले संत की कहानी।