पुलिस टीम ने दोनों आरोपी पिता पुत्र को UAPA की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। संदिग्ध आतंकियों से टीम को कई जिहादी साहित्य मिले हैं। साथ ही 4 मोबाइल फोन, 1 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इनके पास से सिमी की सदस्यता से जुड़े फॉर्म भी मिले हैं। इनके पास से जो मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइस मिले, उनमें इंडियन मुजाहिदीन, आईएसआईएस, लश्कर-ए-तैयबा समेत अन्य आतंकी संगठनों के वीडियोज और तस्वीरें मिली हैं। फिलहाल, आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- सियाचीन के माइनस 52 डिग्री में साथियों को बचाते हुए शहीद हुआ एमपी का लाल, राष्ट्रपति देंगी शौर्य पुरुस्कार
क्या थी प्लानिंग
एटीएस आईजी ने बताया कि आंतकी की लोन वुल्फ अटैक की योजना बना रहे थे और उसके निशाने पर सुरक्षा बल के जवान थे। लोन वुल्फ अटैक की प्लानिंग फैजानकर रहा था और इसके लिए वो सुरक्षा बल के जवानों और उनके परिजन की रेकी कर रहा था। इस तरह का हमला कर वो खुद को इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल और सिमी सरगना अबू फैजल की तरह बड़ा मुजाहिद साबित करना चाहता था। अपनी इस आतंकी योजना को अंजाम देने के लिए उसने स्थानीय अवैध हथियार कारोबारी और राज्य के बाहर के लोगों से संपर्क कर पिस्टल और कारतूस मंगाए ते। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से और भी कई चौंकाने वाले खुलासे करने का दावा कर रही है। साथ ही, देश प्रदेश में उसके सहयोगियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। यह भी पढ़ें- Hit and Run Case : नशे में धुत स्कूल प्रोफेसर ने कार से 6 लोगों को रौंदा, महिला की मौत, 5 गंभीर