मूर्ति के पीछे आसमान में दिखा अद्भुत नजारा
एकात्म धाम क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी आशीष वर्मा 12 जुलाई को रात में करीब 12 बजे खाना खाने के बाद बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि
आदि शंकराचार्य की मूर्ति के पीछे आसमान में एक विशालकाय ठीक आदि शंकराचार्य जैसी आकृति दिख रही है। आशीष वर्मा ने तुरंत अपने साथ काम करने वाले जसवंत सिंह को ये बात बताई जिस पर जसवंत सिंह भी तुरंत बाहर आए और आसमान में दिख रहे इस अद्भुत नजारे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया।
3 हजार करोड़ से विकसित किया जा रहा एकात्म धाम
बता दें कि ओंकारेश्वर में एकात्म धाम 3 हजार करोड़ से विकसित किया जा रहा है। यहां आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई है। उक्त धाम को तीन प्रकल्प एकात्म मूर्ति, अद्वैत लोक और आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान में बांटकर काम किए जा रहे हैं। एकात्म धाम 126 हेक्टेयर में फैला है, जो देश ही नहीं, बल्कि विश्व के पटल पर स्थापित हो चुका है। वेदों के मुताबिक आदि शंकराचार्य गुरु को खोजते हुए ओंकारेश्वर आए थे और यहीं पर उन्होंने सनातनी चेतना जगाने का बीड़ा उठाया था, जिसके बाद वे अमिट हो गए।