खंडवा. बालिका का ऑपरेशन करते इएनटी विभाग की टीम।
खंडवा.
खेल-खेल में एक बालिका ने दो रुपए का सिक्का निगल लिया। जिसके बाद उसकी जान पर बन आई। बालिका के परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। सोमवार को बालिका के गले से मेडिकल कॉलेज इएनटी विभाग ने दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन कर सिक्का निकाला। फिलहाल बालिका की हालत ठीक है और वो अच्छे से सांस ले पा रही है।
खरगोन जिले की झिरनिया तहसील के ग्राम लिमसेरी सिवना निवासी संजना (9) ने रविवार सुबह खेलते हुए दो रुपए का सिक्का निगल लिया था। सिक्का उसके गले में फंस गया और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। परिजन झिरनिया अस्पताल लेकर आए, जहां से उसे खंडवा रेफर कर दिया गया। रविवार शाम 7 बजे परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। एक्सरे करने पर उसके गले में दो रुपए का सिक्का फंसा हुआ दिखा। मेडिकल कॉलेज नाक, कान, गला विभाग एचओडी डॉ. संजय अग्रवाल द्वारा उसके ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। डॉ. अग्रवाल के मार्गदर्शन में सोमवार को डॉ. सुनील बाजोलिया ने दूरबीन विधि से ऑपरेशन कर उसके गले से सिक्का निकाला। ऑपरेशन में डॉ. अभिलाषा वर्मा, निश्चेतना विभाग से डॉ. शिखा अग्रवाल, डॉ. अविरल श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स सिंधु, सुप्रिया का सहयोग रहा।
राहत की खबर… कोरोना की रिपोर्ट शून्य, 8 मरीज संक्रमण मुक्त हुए
खंडवा.
जिले में लगातार मिल रहे कोरोना मरीजों की रफ्तार पर सोमवार को लगाम लगी। सात दिन बाद जिले में कोरोना जांच रिपोर्ट शून्य आई। वहीं, सोमवार को 8 मरीज भी संक्रमण मुक्त होने से होम आइसोलेशन से बाहर आए। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि सोमवार को आई 397 सैंपल जांच रिपोर्ट में कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया। वहीं, आठ मरीजों को संक्रमण मुक्त घोषित किया गया। जिले में अब कुल 11 एक्टिव केस बाकी बचे है। सोमवार को 417 सैंपल जांच के लिए लेब भेजे गए।