scriptआदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा स्थल के लिए 19 हेक्टेयर जमीन स्थानांतरित | Adi Guru Shankaracharya : Area shifted from 19 hectares to the site | Patrika News
खंडवा

आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा स्थल के लिए 19 हेक्टेयर जमीन स्थानांतरित

ओंकारेश्वर नगरी में वेदांत संस्थान की स्थापना के लिए वन विभाग में लटकी कई फाइलें

खंडवाFeb 13, 2022 / 09:25 pm

Rajesh Patel

prohibiting-the-poor-from-entering-the-pilgrimage-city-giving-discoun

prohibiting-the-poor-from-entering-the-pilgrimage-city-giving-discoun

खंडवा. आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा स्थल के लिए जमीन आवंटित हो गई है। इसकी कागजी प्रक्रिया भी पूरी हो गई। प्रतिमा स्थापित स्थल समेत वेदांत संस्थान के लिए जमीन राजस्व विभाग ने निर्धारित भूमि संस्कृतिक विभाग को स्थानांतरित कर दिया है। लेकिन ओंकारेश्वर पर्वत पर संस्कृतिक विभाग से जुड़े विभागों को स्थापित करने के लिए अभी जमीन का आवंटन फाइनल नहीं हो सका है। एक साल से अधिक समय से नजूल और वन भूमि के आधा दर्जन प्रस्ताव की फाइलें गड्ढ में बंधी हुई हैं। बताया गया कि आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित किए जाने 1 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है।
वेदांत संस्थान स्थापित
इसी तरह वेदांत संस्थान स्थापित के लिए 6.59 हेक्टेयर झाड का जंगल में से एक हेक्टेयर भूमि वन विभाग की स्थानांतरित कर दी गई। रेकार्ड के अनुसार आचार्य अंतर्राष्ट्रीय वेदांत संस्थान की स्थापना के लिए ओंकारेश्वर में स्थापित हो रही आदि शंकराचार्य स्थल के लिए अलग-अलग मद में 19.764 हेक्टेयर भूमि संस्कृतिक विभाग को स्थानांतरित कर दी गई है। इतनी ही एरिया में अभी जमीन की प्रक्रिया वन विभाग, राजस्व और नजूल विभाग में लटकी हुई है।
संग्रहालय समेत कई फाइलें लटकी
आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थल पर संग्रहालय के लिए 4.26 हेक्टेयर भूमि सडक़ निर्माण के लिए तीन विभागों के पीएस को भोपाल से ओंकारेश्वर आना पड़ा। अफसरो के लौटने के बाद हरीझंडी मिल गई। आदि शंकराचार्य स्थल के लिए अलग-अलग मद में 19.764 हेक्टेयर भूमि संस्कृतिक विभाग को स्थानांतरित कर दी गई है। इतनी ही एरिया में अभी जमीन की प्रक्रिया वन विभाग, राजस्व और नजूल विभाग में लटकी हुई है।

Hindi News / Khandwa / आदि गुरू शंकराचार्य की प्रतिमा स्थल के लिए 19 हेक्टेयर जमीन स्थानांतरित

ट्रेंडिंग वीडियो