इसी तरह वेदांत संस्थान स्थापित के लिए 6.59 हेक्टेयर झाड का जंगल में से एक हेक्टेयर भूमि वन विभाग की स्थानांतरित कर दी गई। रेकार्ड के अनुसार आचार्य अंतर्राष्ट्रीय वेदांत संस्थान की स्थापना के लिए ओंकारेश्वर में स्थापित हो रही आदि शंकराचार्य स्थल के लिए अलग-अलग मद में 19.764 हेक्टेयर भूमि संस्कृतिक विभाग को स्थानांतरित कर दी गई है। इतनी ही एरिया में अभी जमीन की प्रक्रिया वन विभाग, राजस्व और नजूल विभाग में लटकी हुई है।
आदि शंकराचार्य की प्रतिमा स्थल पर संग्रहालय के लिए 4.26 हेक्टेयर भूमि सडक़ निर्माण के लिए तीन विभागों के पीएस को भोपाल से ओंकारेश्वर आना पड़ा। अफसरो के लौटने के बाद हरीझंडी मिल गई। आदि शंकराचार्य स्थल के लिए अलग-अलग मद में 19.764 हेक्टेयर भूमि संस्कृतिक विभाग को स्थानांतरित कर दी गई है। इतनी ही एरिया में अभी जमीन की प्रक्रिया वन विभाग, राजस्व और नजूल विभाग में लटकी हुई है।