खंडवा

अच्छी पहल : छात्रों में शुरू की सामान्य ज्ञान की स्पर्धा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अच्छी पहल, आंदोलन के साथ अब छात्रों की शैक्षणिक क्षमता बढ़ाने शुरु की सामान्य ज्ञान की परीक्षा। पहले साल की परीक्षा में विद्यालय स्तर के 1963 छात्र और महाविद्यालय के 1149 छात्र शामिल हुए। एसएन कालेज में आयोजित परीक्षा के दौरान 78 शिक्षकों के साथ एबीवीपी के पदाधिकारियों ने दी सवाएं

खंडवाDec 10, 2024 / 03:47 pm

Rajesh Patel

एबीवीपी द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान की परीक्षा में बैठे छात्र-छात्राएं

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अच्छी पहल, आंदोलन के साथ अब छात्रों की शैक्षणिक क्षमता बढ़ाने शुरु की सामान्य ज्ञान की परीक्षा। पहले साल की परीक्षा में विद्यालय स्तर के 1963 छात्र और महाविद्यालय के 1149 छात्र शामिल हुए। एसएन कालेज में आयोजित परीक्षा के दौरान 78 शिक्षकों के साथ एबीवीपी के पदाधिकारियों ने दी सवाएं

एबीवीपी ने छात्रों में जनरल नालेज बढ़ाने शुरू की स्पर्धा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( एबीवीपी ) ने रविवार को सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित की। इसमें 3112 छात्र शामिल हुए। विद्यालय स्तर के 1963 छात्र और महाविद्यालय के 1149 छात्र रहे। 78 शिक्षक लगाए गए थे। ऐसा पहली बार जबकि किसी छात्र संगठन ने आंदोलन के साथ छात्रों की जनरल नालेज बढ़ाने स्पर्धा शुरू की है। रिजल्ट आठ दिसंबर को आएगा। परीक्षा में टॉप करने वाले तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जागा। टॉप-10 में आने वालों को विधानसभा का भ्रमण और टॉप-50 में आने वाले छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

जिला, प्रदेश और देश स्तर पर सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न

सामान्य ज्ञापन की परीक्षा में जिला, प्रदेश और देश स्तर के सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न पूछे गए। चालीस मिनट का समय दिया। इसमें जिला स्तर के 60 %, प्रदेश के 30 % और देश स्तर के 20 % प्रश्न शामिल थे। जिला स्तर पर ऐतिहासिक धरोहरों, सांस्कृतिक आदि के साथ ही कलेक्टर, एसपी, विधायक, महापौर आदि प्रश्न शामिल रहे। छात्र खासे उत्साहित रहे।

प्रथम आने वाले छात्र को कंप्यूटर, स्मार्ट फोन

प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र को प्रथम छात्र को कंप्यूटर। द्वितीय को रेंजर साइकिल, तृतीय को स्मार्ट वॉच से पुरस्कृत किया जाएगा। महाविद्यालय स्तर के छात्र को प्रथम को स्मार्टफोन, द्वितीय को रेंजर साइकिल, तृतीय को स्मार्ट वॉच से पुरस्कृत किया जाएगा। शेष को विशेष उपहार के रूप में टॉप-10 में महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्रों को भोपाल विधानसभा का भ्रमण करवाया जाएगा। टॉप 50 में आने वाले के लिए 1 वर्ष तक प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग सुविधा मिलेगी।

छात्रों का तिलक लगा कर स्वागत

परीक्षा में शामिल छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। जिला संयोजक हर्ष वर्मा एवं नगर मंत्री अजय बंजारे ने बताया कि जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन की गई। सभी का तिलक लगाकर कर उत्साहवर्धन किया गया।

ऐसे चली परीक्षा

एसएन कॉलेज में तीन शिफ्ट में परीक्षा हुई। पहला शिफ्ट 9:00 बजे से 9:40 तक। दूसरा 10:30 से 11:10 तक और तीसरी शिफ्ट 12:00 बजे से 12:40 तक चली। इसमें विद्यालय के 1963 छात्र और महाविद्यालय के 1149 छात्र शामिल हुए। इस परीक्षा में 78 शिक्षक और परिषद के कार्यकर्ताओं ने ड्यूटी दी।

परीक्षा परिणाम आठ दिसंबर कोे होगा घोषित

परीक्षा का परिणाम 8 दिसंबर को घोषित होगा। इसी दिन किशोर कुमार सभागृह में अव्वल परीक्षार्थियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। सुबह 11 बजे परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए

Hindi News / Khandwa / अच्छी पहल : छात्रों में शुरू की सामान्य ज्ञान की स्पर्धा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.