खंडवा

शराब पीने के लिए करता था ऐसा काम कि बेटे के लिए पिता ही बन गया हैवान

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक पिता अपने ही जवान बेटे के लिए हैवान बन गया और उसे मौत के घाट उतार दिया…

खंडवाAug 17, 2023 / 04:30 pm

Sanjana Kumar

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक पिता अपने ही जवान बेटे के लिए हैवान बन गया और उसे मौत के घाट उतार दिया। दरअसल रात में पिता पुत्र के बीच हुई कहासुनी के बाद पिता ने सोते हुए बेटे की गर्दन पर कुल्हाड़ी से तीन-चार बार वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक रोहित शराब का आदी था और वह शराब पीने के लिए घर का राशन बेच रहा था। इसको लेकर कई बार उसके पिता ने उसे समझाया भी था। लेकिन अक्सर कहासुनी के बाद मामला शांत हो जाया करता था। लेकिन इस बार मामला शांत नहीं हुआ और यह बड़ा अपराध सामने आया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी पिता को हिरासत में लिया और अपनी जांच शुरू कर दी है। आरोपी घनशु ने भी स्वीकार किया कि उसने कुल्हाड़ी से वार कर अपने बेटे की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद का बयान सच में सच के करीब- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा Video

ये भी पढ़ें: सबसे पहले महाकाल को 30 अगस्त को बांधी जाएगी राखी, लगेगा सवा लाख लड्डुओं का ‘महाभोग’

खंडवा के पिपलोद थाना क्षेत्र में आने वाले खिड़ गांव में बुधवार को पुलिस को एक शव के मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस की जांच में सामने आया कि शव गांव के ही 30 वर्षीय युवक रोहित की है। मृतक युवक की गर्दन पर गहरे घाव साफ नजर आ रहे थे। पुलिस टीम की जांच और परिवार वालों सहित आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ में सामने आया कि युवक की हत्या उसके पिता ने ही कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक शराब का आदी था। इसलिए पिता औ बेटे के बीच अक्सर वाद-विवाद होता रहता था।

देर रात भी पिता-पुत्र में विवाद हुआ था। जिसके बाद युवक के पिता घनशु ने कुल्हाड़ी से अपने सोते हुए बेटे की गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस टीम के सामने आरोपी घनशु ने जुर्म कबूल भी कर लिया है। इसके बाद ही पुलिस ने घनशु को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। इधर हत्या के संबंध में खुलासा करते हुए खंडवा डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल चौहान का कहना है कि पुलिस जांच में हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन, रात को जो कहासुनी हुई थी उसके अनुसार उसका लड़का रोहित शराब पीता था और घर से अनाज ले जाकर उसे बेचकर भी शराब पी जाया करता था। इस पर से उसके पिता ने उसको पहले भी कई बार समझाया था लेकिन, वह नहीं मान रहा था। गुस्साए पिता ने ही उसकी हत्या कर दी। सुबह जब पास में रहने वाले लड़के ने देखा कि उसके पिता कुछ मिट्टी डाल रहे हैं, तब वह पास में आया और उसे खून दिखा। उसने अंदर जाकर देखा तो लड़के का मृत शरीर पड़ा हुआ था। फिर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। तब उसी लड़के ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को फोन किया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

 

ये भी पढ़ें: CM शिवराज की बड़ी सौगात, प्रदेश के 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के खातों में पहुंचे 207 करोड़ रुपए, इन्हें मिले लाभ

ये भी पढ़ें: Mid Day Meal: बदल गया मिड डे मील का मेन्यू, अब और भी हेल्दी और टेस्टी होगी बच्चों की थाली

Hindi News / Khandwa / शराब पीने के लिए करता था ऐसा काम कि बेटे के लिए पिता ही बन गया हैवान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.