कोतवाली थाने के पुलिसकर्मी सहित 6 कोरोना संक्रमित
खंडवा.
कोरोना वायरस का संक्रमण अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। गुरुवार को आई छह पॉजिटिव रिपोर्ट में एक कोतवाली पुलिस थाने के पुलिसकर्मी भी शामिल है। गुरुवार आई रिपोर्ट में दो मरीज पुराने हाई रिस्क कांटेक्ट से और चार नए मरीज ओपीडी सैंपल से सामने आए है। अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 553 हो गई है। वहीं, गुरुवार को 10 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया गया। जिसके बाद जिले में ठीक होकर घर वापसी करने वाले मरीजों की संख्या भी 445 पहुंच गई।
जिला महामारी अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह जिला अस्पताल की ट्रू नाट मशीन से 27 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें एक पॉजिटिव कोतवाली थाने के 59 वर्षीय कर्मचारी शामिल है। वहीं, शाम को मेडिकल कॉलेज लैब से आई जांच रिपोर्ट में पांच मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें दो मरीज कुंडलेश्वर वार्ड के पुराने मरीज के हाई रिस्क कांटेक्ट वाले है। वहीं, नर्मदापुरम कॉलोनी, आदर्श नगर व चंपा तालाब क्षेत्र से एक-एक मरीज मिले है। इसमें एक मरीज पीपीपी (प्रायवेट प्रेक्टिशनर पैथालॉजी) से और दो मरीज ओपीडी में लिए गए सैंपल से मिला है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की जांच के लिए कुल 11646 सैंपल लिए जा चुके है। जिले में अब तक कुल 553 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है तथा 10495 की रिपोर्ट निगेटिव आईं है।
कोरोना को मात देकर 10 ने की घर वापसी
कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर गुरुवार को 10 कोरोना विजेताओं ने घर वापसी की। सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि जो कोरोना विजेता डिस्चार्ज किए गए, उनमें तुलसीराम, हीरालाल, चंद्रभागा, रूकमणी बाई निवासी मोहनपुरा पंधाना, यश जावे, महेंद्र जावे निवासी सर्वोदय कॉलोनी, सिकंदर चौहान निवासी गुलमोहर कॉलोनी, संजू निवासी दादाजी वार्ड, सिद्धार्थ गोयल तथा अनिता पाटीदार निवासी गांधवा शामिल है। इस दौरान डॉक्टर्स, स्टाफ द्वारा पुष्पवर्षा कर व तालियां बजाकर कोरोना विजेताओं को घर के लिए विदा किया।