शुक्रवार रात से खंडवा मेडिकल कालेज में भारी पुलिस बल तैनात है। यहां रात को उपद्रव की घटना हुई थी। खंडवा के मोघट थाना क्षेत्र में इस घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में है। शुक्रवार रात को 10.30 बजे की बात है। कार एमपी12 सीए 6638 में सवार चार युवक मेडिकल कालेज के गेट पर पहुंचे और सुरक्षाकर्मी को मेहुल मेहरा पुत्र अशोक मेहरा निवासी नर्मदापुरम कालोनी माता चौक के नाम का पेन कार्ड दिखा। गार्ड ने उन्हें अंदर जाने दिया। इसके बाद कार में आए युवक गर्ल्स होस्टल की तरफ चले गए और बाहर टहल रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे। काफी देर तक जब यह लोग गर्ल्स होस्टल के तरफ गाड़ी घुमाते रहे। तभी आरोपी युवकों ने छात्राओं के साथ अपशब्द कहते हुए अश्लील कमेंट कर दिए।
इस पर छात्राओं ने सुरक्षाकर्मियों को सूचना दे दी। जब सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे तो हंगामा कर रहे युवकों ने सुरक्षाकर्मियों को कुचलने की कोशिश की। कार से यह युवक परिसर के बाहर चले गए। इसके बाद कार वापस आई। तब तक वहां एकत्र हो गए बाकी मेडिकल स्टूडेंट्स ने घेर लिया। सभी युवकों को बंधक बना लिया गया और कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद कार को पलटा दिया। इससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
मोघट थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान और रामेश्वर चौकी प्रभारी उमेश लाखरे पुलिस बल के साथ कालेज परिसर पहुंच गए थे। इस दौरान कालेज के बाहर किशोर नगर के रहवासियों की भी भीड़ लग गई थी। सभी लोग दहशत में आ गए थे।
पुलिस और प्रोफेसर्स में बहस
इस घटना के बाद थाना प्रभारी जब जांच करने पहुंचे तो कालेज के डीन अनंत पंवार और प्रोफेसर्स में जमकर बहस हुई। थाना प्रभारी ने पूछा कि कार में तोड़फोड़ किसने की, तो प्रोफेसर भड़क गए। उन्होंने कहा कि बाहर के गुंडे कैम्पस में घुस जाएं, हमारी लड़कियों को गाली बकें, बलात्कार करवा लें और हम कुछ न करें, तब तक रुकें। आप कार में तोड़फोड़ करने की बात पूछ रहे हैं, आप क्यों नशेड़ियों को प्रोटेक्ट कर रहे हैं। टीआई ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने की बात की। इधर, कालेज परिसर के सामने किशोर नगर कालोनी के लोगों का कहना है कि मेडिकल कालेज का स्टाफ गुंडागर्दी पर उतर आया है रात को कृत्य शर्मसार कर देने वाला होता है। उन पर बात आई तो कहने लगे कि छात्राओं के साथ छेड़छाड़ हुई है, जबकि ऐसा नहीं है। यहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच होना चाहिए।
नशे में चले गए थे कालेज में
इधर कार सवार युवकों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे दोस्त से मिलने गए थे। नशे में होने के कारण गफलत में मेडिकल कालेज कैम्पस में चले गए थे। हम लौटकर बाहर आ गए तो कालेज के छात्रों ने घेर लिया और कार धकाकर दोबारा कालेज कैम्पस में ले गए और हमें मारा-पीटा।