जानकारी के मुताबिक, घटना पंधाना थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले खैगांवड़ा गांव की है। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में से एक बोरगांव ग्राम पंचायत के सचिव लच्छू पटेल भी बताए जा रहे हैं। वहीं, दूसरे मृतक की पुष्टि त्रिलोकचंद पटेल के रूप में की गई है। इधर, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना करवाया।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी 40 यात्रियों से भरी बस, मची चीख-पुकार