खंडवा

पोर्टल पर 157 निजी स्कूलों ने फीस वृद्धि की नहीं दी जानकारी, कार्रवाई की तैयारी

नए शैक्षणिक सत्र में स्कूल खुले, छात्रों की चहल-पहल शुरू

खंडवाJun 26, 2024 / 11:56 am

Rajesh Patel

स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर जानकारी अपलोड की डेडलाइन खत्म, डीइओ ने भेजी जानकारी

अनुदान लेने वाले स्कूल भी शामिल

स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर फीस वृद्धि की जानकारी 157 निजी स्कूलों ने डेडलाइन खत्म होने के बाद भी नहीं दी। इसमें शासन से अनुदान लेने वाले स्कूल भी शामिल हैं। शिक्षा विभाग जिम्मेदारी तय करने के लिए शासन की गाइड लाइन का इंतजार कर रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने और नहीं करने वालों की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। अब आगे की कार्रवाई शासन की गाइड लाइन पर तय की जाएगी।

पोर्टल पर 244 स्कूलों ने सबमिट की रिपोर्ट

जिले में 401 निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र में फीस वृद्धि की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने 24 जून तक डेडलाइन दी थी। पोर्टल पर वर्ष 2023-24 की स्थित में 270 स्कूलों ने जानकारी दी है। जबकि 131 स्कूलों ने पोर्टल पर जानकारी अपलोड नहीं किया। इसी तरह चालू शैक्षणिक सत्र यानी वर्ष 2024-25 में 244 स्कूलों ने पोर्टल पर रिपोर्ट सबमिट कर दिया है। नए सत्र में भी 157 स्कूलों ने अभी तक जानकारी अपलोड नहीं किया है। इसमें कई स्कूल शासन से अनुदान प्राप्त करने वाले शामिल हैं। बीआरसी स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार पोर्टल पर जानकारी नहीं देने वाले स्कूलों में अकेले खंडवा ब्लाक के 43 स्कूल हैं।

खंडवा ब्लाक में इन स्कूलों ने नहीं दी जानकारी

बीआरसी की ओर से डीइओ को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार आकृति कॉन्वेंट बामनगांव, आदर्श ज्ञान मंदिर भामगढ़, अल हीरा इस्लामिक इंग्लिश मीडियम, अलमानल इंग्लिश मीडियम स्कूल, एंजल्स इंटरनेशनल स्कूल, एएस इंटरनेशनल स्कूल सुरगांव निपानी, बचपन ए-प्ले स्कूल, सर्वोत्तम इंपीरियल स्कूल हापला, सर्वश्रेष्ठ इंपीरियल स्कूल जसवाड़ी, ब्राइट यार्ड पब्लिक स्कूल, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, ड्रीम इंडिया स्कूल , ग्लोरियस कॉन्वेंट, गुरुनानक पब्लिक स्कूल अंग्रेजी, हैप्पी किड्स एजुकेशन पार्क , एचएसएस जनता, खंडवा, एचएसएस उर्दू गर्ल्स स्कूल, इकरा कॉन्वेंट, इंडियन पब्लिक स्कूल,आविष्कार पब्लिक स्कूल कालमुखी, खालसा पब्लिक स्कूल आदि ।

इन्होंने भी नहीं दी जानकारी

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पीएस, किड्स गैलेक्सी, ललित कला मांटेसरी, मां कावेरी कॉन्वेंट स्कूल कोलगांव, नवोदित विद्या निकेतन, पेरमाउंट पब्लिक स्कूल कालमुखी, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, प्राइड किड्ज़ अकादमी सिहाड़ा, प्राइवेट, एचएस वंडरलैंड स्कूल सिंहद तलाई, गुरुनानक एचएसएस, एचएस मेथोडिस्ट चर्च गर्ल्स एचएस, एचएसएस फिशर बॉयज स्कूल, एचएसएस महर्षि दयानंद, रेनबो किड्स स्कूल, आरसी मिशन प्राथमिक विद्यालय धरमपुरी, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, सरस्वती ज्ञान मंदिर श्रीजी वैली स्कूल, श्री साई दृष्टि पब्लिक स्कूल मतपुर, टैलेंट स्कूल बोरगांव खुर्द आदि ने जानकारी नहीं दी है।

वर्जन

शासन के निर्देश के तहत निर्धारित समय सीमा पर फीस वृद्धि की जानकारी की रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई है। इसमें जानकारी नहीं देने और रिपोर्ट सबमिट करने वाले दोनों की सूचना शासन को भेजी गई है। आगे की कार्रवाई शासन के दिशा-निर्देश के तहत प्रस्तावित की जाएगी।
पीएस साेलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी

Hindi News / Khandwa / पोर्टल पर 157 निजी स्कूलों ने फीस वृद्धि की नहीं दी जानकारी, कार्रवाई की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.