बुंदेली में पीएम मोदी की योजनाओं का बखान
पीएम मोदी की योजनाओं को बुंदेली गाने का रूप दिए जाने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो खजुराहो लोकसभा सीट के राजनगर जनपद के ग्राम पहरा का बताया गया है। वायरल वीडियो में एक ग्रामीण बुंदेली अंदाज में बड़े ही अच्छे तरीके से चंदला विधायक और वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार की मौजूदगी में पीएम मोदी की योजनाओं को गाकर सुना रहा है। ग्रामीण के गाने को सुनकर मंत्री व उनके साथ मौजूद भाजपा नेता ग्रामीण की हौसला अफजाई भी करते दिख रहे हैं। गायक का नाम आशाराम अहिरवार बताया जा रहा है।
‘सैयां तुमई बैंक जाओ, मोदी के रूपया ले आओ’
बुंदेली में गाए जा रहे गाने के बोल कुछ इस तरह हैं- फ्री में मिलत राशन पानी, सुख से सबकी होत किसानी। सैयां तुमई बैंक में जाओ, मोदी के रुपया ले आओ, फिर से भाजपा जितवाओ। पहले हतो तो मोरे टपरा ऊपे छपे थे ऊपर खपरा, मोदी जी तुमरे जय होवे तुमने लेंटर है डरबाओ।
देखें वीडियो-