खजुराहो. ये बात आपने सुनी होगी कि सांप जब गुस्से में हो तो वो बेहद खतरनाक हो जाता है। ऐसी ही मामला खजुराहो में सामने आया है जहां दो सांपों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि दोनों सांपों के बीच करीब 2 घंटे तक लड़ाई हुई और अंत में बड़े सांप ने छोटे सांप को निगल लिया। छोटे सांप ने बचने की पूरी कोशिश की लेकिन बड़ा सांप जैसे उसके खून का प्यासा हो गया था और बड़े सांप ने छोटे सांप को पीछा कर पकड़ा और जिंदा ही निगल गया।