खजुराहो लोकसभा सीट पर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) के प्रत्याशी पूर्व आईएएस राजा भैया प्रजापति ने मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत चुनाव आयोग को लिखित में शिकायत भेजी है। शिकायत में उन्होंने बताया है कि छतरपुर जिले के रहने वाले भाजपा से जुड़े कुछ लोग उन्हें फोन कर नामांकन फॉर्म वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। इतना ही नहीं राजा भैया ने अपनी शिकायत में ये भी लिखा है कि दबाव बनाने वाले उन्हें किसी बोर्ड या निगम मंडल का अध्यक्ष बनाने का लालच भी दे रहे हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में उन मोबाइल नंबरों और फोन करने वालों के नाम भी बताए हैं जो उन पर दबाव बना रहे हैं। राजा भैया प्रजापित ने उनके साथ अप्रिय घटना घटने की भी आशंका जताई है।
4 साल बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खोला कमलनाथ की सरकार गिराने का राज
बता दें कि इंडी गठबंधन के तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है और सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव का नामांकन निरस्त हो चुका है। खजुराहो सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा चुनावी मैदान में हैं और वो पहले ही अपनी प्रचंड जीत का दावा कर चुके हैं।