आधिकारिक वेबसाइट
दुनियाभर की फिल्मी हस्तियों की निगाह मध्यप्रदेश के खजुराहो पर टिकी हुई है। सोमवार से यहां अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह शुरू हो गया। इस आयोजन में फिल्म एक्टर चंकी पांडे समेत बॉलीवुड के अन्य कलाकार भी हिस्सा ले रहे हैं। इस पूरे समारोह में 160 फिल्में प्रदर्शित होंगी। महोत्सव के आयोजन के लिए पांच टपरा टॉकीज बनाई गई हैं।
यह भी पढ़ेंः खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखेगी इटारसी की बेटी अनमोल की लघु फिल्म
फिल्म एक्टर राजा बुन्देला ने बताया कि 5 से 11 दिसंबर 2022 तक चलने वाला यह समारोह सिनेमा और साहित्य-कला के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित है। इसमें देश-विदेश के प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक और एक्टर, साहित्य जगत की हस्तियां भी भाग ले रही हैं।
बुन्देला ने बताया कि इस समारोह के दौरान किसान जागरूकता, युवा मार्गदर्शक, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति के लिए जनजागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें पानी और किसानी आधारित प्रदर्शनी, चिकित्सा शिविर, लोक कला प्रदर्शनी, बुंदेली व्यंजन प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी।
बुन्देला ने बताया कि इस फिल्म महोत्सव को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित किया गया है। इस समारोह के दौरान रंगमंच और फिल्म मेकिंग कार्यशाला का आयोजन भी होगा, जिसमें अरविंद गौर (अभिनय), बीआर चोपड़ा की महाभारत में डबिंग इंचार्ज और वासुदेव का अभिनय करने वाले विष्णु शर्मा वायस एंड स्पीच के बारे में प्रशिक्षण देंगे।
यह भी पढ़ेंः G20 देशों की अहम बैठकें इंदौर और खजुराहो में भी, पीएम मोदी करेंगे नेतृत्व
खजुराहो में बढ़ेगा पर्यटन
मध्यप्रदेश के खजुराहो में वैसे तो इंटरनेशनल पर्यटन काफी बढ़ रहा है। वहीं इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी खजुराहो आने वाले हैं। विदेशी हस्तियों के आने से खजुराहो का टूरिस्ट सेक्टर एक बार फिर बूम पर होगा। राज्य सरकार भी यहां टूरिस्ट व्यवस्थाएं बनाने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ेंः
इस रेलवे स्टेशन पर भी होंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, पर्यटकों को तेज रफ्तार से पहुंचाएगी ट्रेनें
जी-20 के लिए तैयार है वीर सिंह पैलेस, बुंदेलखंड की शान है यह महल
खजुराहो के लिए फिर शुरू हुई फ्लाइट, यह है शेड्यूल
कोरोनाकाल में भी खजुराहो, भीमबैठका समेत कई स्थलों पर पहुंचे सैलानी, यूनेस्को में शामिल हैं यह स्थल