खजुराहो

खुशखबरी! खजुराहो से दिल्ली-बनारस की सीधी उड़ान शुरू, यहां चेक करें फ्लाइट

यूनेस्को हेरिटेज सिटी खजुराहो से अब पर्यटकों को दिल्ली-बनारस की सीधी उड़ानें मिलेंगी, इंडिगों ने शुरू कीं फ्लाइट्स

खजुराहोOct 28, 2024 / 08:35 am

Sanjana Kumar

यूनेस्को हेरिटेज सिटी खजुराहो से अब पर्यटकों को दिल्ली-बनारस की सीधी उड़ानें मिलेंगी। रविवार को इंडिगो ने 186 सीटर विमान सेवा की शुरुआत की।
विमान दिल्ली से खजुराहो और बनारस राउंड ट्रिप चलेगा। एयरपोर्ट प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया, पहले दिन 44 पर्यटक खजुराहो पहुंचे और यहां से 52 ने उड़ानें भरीं।

यहां जानें फ्लाइट शेड्यूल

-खजुराहो-बनारस-सुबह 10.30 बजे आगमन- सुबह 10.50 बजे प्रस्थान
-खजुराहो-दिल्ली – दोपहर 1.40 बजे आगमन- दोपहर 2 बजे प्रस्थान

बढ़ेंगी टूरिस्ट की संख्या

खजुराहो एरोड्रम ऑफिसर संतोष सिंह ने बताया कि खजुराहो एयरपोर्ट में इंडिगो फ्लाइट्स के शुरू होने से खासतौर से बनारस की कनेक्टिविटी के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। आज पहले दिन इस फ्लाइट में 44 पर्यटक आए हैं। जबकि 52 पर्यटक खजुराहो से रवाना किए गए हैं। जबकि इंडिगो विमान जो दिल्ली से खजुराहो आया, उसमें ट्रांसिट पैसेंजर की संख्या 117 थी। जो विमान में ही रहे और यहां से बनारस की ओर रवाना हुए।

ये भी पढे़ं: अस्पतालों का निजीकरण हुआ तो, कैसे मिलेगा फ्री इलाज? स्वास्थ्य संगठनों ने किया बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें: इस शहर में खुलेगा एमपी का पहला स्पोर्ट्स कॉलेज, सीएम मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा

संबंधित विषय:

Hindi News / Khajuraho / खुशखबरी! खजुराहो से दिल्ली-बनारस की सीधी उड़ान शुरू, यहां चेक करें फ्लाइट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.