खजुराहो

800 से बढ़ाकर 5000 रुपए किया मानदेय,  हर माह 3500 रुपए मिलेगी सहायता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलाकारों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है, जिसमें उन्हें पहले की अपेक्षा अब बेहतर मानदेय तो मिलेगा ही सही साथ ही किसी कलाकार की मृत्यु होने के बाद उनके परिजनों को भी आर्थिक सहायता के रूप में 3500 रुपए महीना मिलेगा।

खजुराहोFeb 23, 2023 / 04:08 pm

Subodh Tripathi

800 से बढ़ाकर 5000 रुपए किया मानदेय,  हर माह 3500 रुपए मिलेगी सहायता

खजुराहो. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलाकारों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है, जिसमें उन्हें पहले की अपेक्षा अब बेहतर मानदेय तो मिलेगा ही सही साथ ही किसी कलाकार की मृत्यु होने के बाद उनके परिजनों को भी आर्थिक सहायता के रूप में 3500 रुपए महीना मिलेगा। इससे कलाकारों में खुशी की लहर है, क्योंकि काफी कम मानदेय होने के कारण वे लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

 

कलाकारों की माली हालत सुधारने बुधवार को सीएम ने बड़ी घोषणाएं की। मानदेय 800 से बढ़ाकर 5000 रुपए कर दिया गया। किसी कलाकार की मृत्यु पर हर महीने 3500 की आर्थिक सहायता परिजन को देने की घोषणा की। सीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति के लिए जाने वालों कलाकारों का मानदेय भी 800 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 1500 करने को मंजूरी दी। वाहन भत्ता 250 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 500 कर दिया। सीएम ने कहा कि यह कलाकारों की पंचायत है। मैं तो उनका मामा हूं। उनके बीच जाकर खटिया पर बैठकर गप्पें लगाऊंगा, नाच गाना भी होगा। आज भोपाल जाना कैंसिल। कार्यक्रम के अंत में पुलिस वालों से कहा अब तुम सब अपनी व्यवस्था संभालो, मैं तो सामने कलाकारों बीच बैठूंगा। खजुराहो में सीएम ने जी-20 के आयोजन के लिए पीएम का धन्यवाद देते हुए कहा, हमने पहले ही तय कर लिया था कि आदिवर्त के लोकार्पण पर प्रदेशभर के कलाकार भाई-बहनों को बुलाऊंगा। कला-संस्कृति और परंपराओं को जिंदा रखने वाले आप सभी को प्रणाम करता हूं।

 

आयोजन में स्थानीय सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि सीएम ने एक बार कहा था, अपरंपरागत ऊर्जा में भी खजुराहो को अग्रणी बनाना होगा। मैं विश्वास दिलाता हूं कि खजुराहो को सोलर सिटी बनाने के प्रयास किए जाएंगे। आयोजन में केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे।

 

कलाकारों का मानदेय बढ़ाने का मुद्दा पत्रिका ने उठाया था। लंबे समय से कलाकारों की पीड़ा थी कि उन्हें 800 से 1500 के बीच मानदेय मिल रहा था। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, हरियाणा में 5000 से 10 हजार तक मानदेय दिया जा रहा है। सीएम ने मांग को मानते हुए मानदेय बढ़ानेकी घोषणा की।

यह भी पढ़ेः इंदौर की दुकानों में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Hindi News / Khajuraho / 800 से बढ़ाकर 5000 रुपए किया मानदेय,  हर माह 3500 रुपए मिलेगी सहायता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.