सड़क मार्ग से कार से रीवा रवाना हुए सीएम यादव
सीएम डॉ. यादव भोपाल से विमान से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। वे संभागीय समीक्षा बैठक और अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रीवा जा रहे थे लेकिन अचानक खजुराहो उतरना पड़ा, यहां से वे सड़क मार्ग से कार से रीवा के लिए रवाना हो गए।
यह भी पढ़ें: सीएम के प्रोग्राम के बाद कलेक्टर की तबियत बिगड़ी, ICU में भर्ती
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के विमान उतरने की स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को खबर लग गई। कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि एयरपोर्ट पहुंच गए और सीएम को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। खजुराहो एयरपोर्ट पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री और पूर्व मंत्री ललिता यादव सहित कई स्थानीय नेता सीएम डॉ. यादव का स्वागत करने पहुंचे।
खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि रीवा जा रहा था लेकिन मौसम खराब होने के कारण खजुराहो उतरा हूं। मुख्यमंत्री ने
कहा कि मैं भोपाल से रीवा के लिए निकला था, लेकिन मौसम बहुत खराब है। इस कारण खजुराहो उतरा हूं।
उन्होंने यह भी बताया कि मैं सभी विभागों के अलग-अलग मंत्रालयों की संभागीय समीक्षा बैठक कर रहा हूं। सीएम यादव ने कहा कि विकासकार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन के भी कार्यक्रम हैं। खजुराहो से वे कार से रीवा रवाना हुए।