कवर्धा

परेशान होकर पत्नी ने गला दबाकर ली पति की जान, फिर…. गुमराह करने के लिए रची ये साजिश

Kawardha Crime News: रोजाना शराब पीकर पति अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करता। परेशान पत्नी अपना सब्र खो दिया और अपने पति का गला दबाकर हत्या कर दी।

कवर्धाJun 27, 2023 / 06:56 pm

Khyati Parihar

पत्नी ने गला दबाकर ली पति की जान

CG Crime News: कवर्धा। रोजाना शराब पीकर पति अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करता। परेशान पत्नी अपना सब्र खो दिया और अपने पति का गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे पेड़ पर लटका दिया, जिससे लगे कि आत्महत्या की है, लेकिन अपराध कभी नहीं छुपता, सामने आ ही जाता है। यहां पर यही हुआ।
थाना चिल्फी में 17 जून को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम तुरैयाबहरा डोंगरी में धुरसिंह बैगा निवासी ग्राम पालक द्वारा जामुन पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। थाने में अपराध पंजीबद्ध कर टीम गठित कर मामले की बारीकी से विवेचना किया जा रहा था। मृतक का पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने, परिजनों व गवाहों का पुन: कथन लेने पर मामले का खुलासा हो सका।
यह भी पढ़ें

पुरातत्व संग्रहालय में चोरों का धावा, तीन बंदूक, तलवार समेत मौर्य काल के सिक्कों लेकर हुए फरार

शव को पेड़ पर लटकाया

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पालक निवासी धूरसिंह बैगा 13 जून को अपनी पत्नी महातरीन बाई को लेने ग्राम तुरैयाबहरा अपने ससुराल पहुंचा था। 15 जून को रात्रि करीबन 9 से 10 बजे के बीच दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। तब महातरीन बाई द्वारा अपने पति धुरसिंह बैगा को रोज-रोज शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करते हो कहकर अपने पति का गला दबाकर हत्या कर दिया। हत्या के बाद अपने भाई बृजलाल मेरावी और मां मनकी बाई ग्राम तुरैयाबहरा के साथ मिलकर धुरसिंह बैगा के मृत शरीर को साक्ष्य छुपाने के नियत से उठाकर घर के पास डोंगरी में जामुन पेड़ के नीचे साड़ी को फंदा बनाकर पेड़ में बांध दिए। 17 जून को आरोपी बृजलाल पुलिस को गुमराह करने और आरोप से बचने के उद्देश्य से थाना आकर जीजा धूरसिंह द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए कि रिपोर्ट दर्ज कराया।
पुलिस टीम के अथक प्रयासों से आरोपियों को गिरफ्तार करने और हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता प्राप्त हुआ है। आरोपियों (cg crime news) से पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर 26 जून को विधिवत आरोपी महातरीन बाई पति स्व.धूरसिंह बैगा(35), मनकी बाई पति मंगलू बैगा(55) और बृजलाल मेरावी(30) गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

शहर की नेशनल हाइवे में 200 मीटर की दूरी में 5 सौ से ज्यादा गड्ढे, मौत को दे रही आमंत्रण

Hindi News / Kawardha / परेशान होकर पत्नी ने गला दबाकर ली पति की जान, फिर…. गुमराह करने के लिए रची ये साजिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.