कवर्धा

शराब पीने के लिए पत्नी ने नहीं दिया रुपए तो पति ने चाकू से रेत डाला गला, हालत नाजुक

Kawardha news: कवर्धा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र के साल्हेवारा गांव में शराबी पति ने पत्नी की हत्या करने चाकू से गला रेत दिया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए घायल को रेफर कर दिया।

कवर्धाMay 12, 2023 / 06:29 pm

चंदू निर्मलकर

शराब पीने के लिए पत्नी ने नहीं दिया रुपए तो पति ने चाकू से रेत डाला गला, हालत नाजुक

Kawardha news: कवर्धा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र के साल्हेवारा गांव में शराबी पति ने पत्नी की हत्या करने चाकू से गला रेत दिया। खून से लथपथ महिला जैसे-तैसे जान बचाने घर से बहार भागी और पड़ोसी इकठ्ठा हो गए तब महिला की जान बच पाई।

यह घटना 11 मई को घटित हुई जिसमें आरोपी बृजलाल बैगा शराब का आदि है। आए दिन शराब पीकर अपनी पत्नी व बच्चों से मारपीट करता है। आरोपी पति बृजलाल बैगा अपनी पत्नी मगतीन बाई बैगा से पैसा का मांग कर रहा था। पत्नी ने पैसा नहीं होना बताया जिससे आरोपी आक्रोश में आ गया और मारपीट करने लगा। वहीं पास में रखे सब्जी काटने के चाकू से गले पर वार कर दिया। इससे महिला के गले में गहरा जख्म हो गया। महिला जैसे-तैसे जान बचाने घर से बहार भागी और सड़क पर गिर गई। गले में गहरा जख्म होने के कारण खून अधिक बहने लगा। पड़ोसियों ने देखा तो महिला के पास गए तब उसकी जान बच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

गांव वालों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस टीम ने घायल महिला को चिल्फी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन महिला की गंभीर हालत को देखते हुए घायल को रेफर कर दिया। वही पुलिस ने आरोपी पति बृजलाल बैगा के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े:

Hindi News / Kawardha / शराब पीने के लिए पत्नी ने नहीं दिया रुपए तो पति ने चाकू से रेत डाला गला, हालत नाजुक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.