यह भी पढ़ें
दोस्तों के साथ नहाने गए डॉक्टर की एनीकट में मौत, इस लापरवाही के चलते हुआ ये बड़ा हादसा
ग्रामीणों ने युवक को बचाया जहां के युवक भागवत धुर्वे (30) की घरेलू विवाद के कारण आत्महत्या जैसा कदम उठाया, गांव के समीप आम पेड़ के पास सुनसान जगह देखते उसने खुद को अपने गमछे से फांसी लगाकर लटक गया था। (cg news hindi) समीप खेत में गांव के लोग थे फिर आनन फानन में दौड़ कर फंडे को तोड़ा और उसको बचाया गया। कुकदुर पुलिस व 108 को फोन कर तुरंत गांव बुलाया और घटना स्थल पर पहुंच कर युवक बचाया गया। यह भी पढ़ें
Road Accident : NH-30 में दो ट्रकों में भिड़ंत,एक चालक की मौके पर मौत
युवक का कराया इलाजउसकी तबियत खराब होते देखकर गांववाले उसे कुकदुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां इलाज किया जा रहा है। (cg news today) अब डॉक्टर का कहना है की युवक की हालत पहले से ठीक है।