scriptCG News: बिजली तार से मछली पकड़ रहा था ग्रामीण, करंट लगने से ही गई मौत | Villager was fishing with electric wire, died due to electric shock | Patrika News
कवर्धा

CG News: बिजली तार से मछली पकड़ रहा था ग्रामीण, करंट लगने से ही गई मौत

CG News: ग्रामीण मेन इलेवन केवी से तार खींचकर मछली मार रहा थे। इसी दौरान अचानक खुली तार के करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

कवर्धाOct 19, 2024 / 01:38 pm

Love Sonkar

CG News
CG News: कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नेउर के चार लोग कन्हैया नदी के तट गाड़ाघाट में मछली मारने गए थे। वहां पर करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे की है। यह ग्रामीण मेन इलेवन केवी से तार खींचकर मछली मार रहा थे। इसी दौरान अचानक खुली तार के करंट की चपेट में मोहन पिता रामरतन धोबा(45) आ गया। हाई वोल्टेज करंट लगने से उसकी घटना में ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: CG News: खेत में दवा छिड़क रहा था किसान, करंट लगने से हुई मौत

परिवार के लोग सूचना पाकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदुर ले गए। डॉक्टर ने मृत्यु होना बताया। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दी गई। थाना प्रभारी नारायण चुरेन्द्र ने बताया कि युवक की मौत का पता चला। शव परिजनों को सौंप दी गई है। पीएम रिपोर्ट आने बाद आगे की जांच की जाएगी।
वनांचल के सुदूर गांवों में जहां बिजली लगा है वहां के ग्रामीण बिजली से तार खींचकर जंगली जानवर का शिकार करने के लिए तार बिछाए रहते हैं। ग्रामीण सुअर, चीतल, कोटरी का शिकार करते हैं। कुछ वर्ष पूर्व इसी तरह से करंट तार से कुकदुर के जंगल में एक तेंदुए की भी मौत हुई थी। जंगल में जगह-जगह करंट लगाए जाते हैं इस पर मुखबीर से जानकारी लेकर जांच और सख्ती से कार्रवाई की आवश्यकता है।

Hindi News / Kawardha / CG News: बिजली तार से मछली पकड़ रहा था ग्रामीण, करंट लगने से ही गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो