कवर्धा

बुजुर्ग पुलिस से मांगता रहा मदद, इधर शिकायत के 1 महीने बाद जादू-टोन के शक में ग्रामीण ने कर दी हत्या, पत्नी और बेटी घायल

. वनांचल में एक बुजुर्ग ने हत्या की आशंका को लेकर पुलिस से बार-बार मदद मांगी लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। आखिरकार उसकी हत्या कर दी।

कवर्धाAug 10, 2021 / 01:13 pm

Dakshi Sahu

बुजुर्ग पुलिस से मांगता रहा मदद, इधर शिकायत के 1 महीने बाद जादू-टोन के शक में ग्रामीण ने कर दी हत्या, पत्नी और बेटी घायल

कवर्धा. वनांचल में एक बुजुर्ग ने हत्या की आशंका को लेकर पुलिस से बार-बार मदद मांगी लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। आखिरकार उसकी हत्या कर दी। साथ ही मृतक की पत्नी व उसकी बच्ची को भी चोट पहुंचाया गया। कुकदूर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बदना के आश्रित गांव कौआनार में रविवार शाम 7बजे मंगलसिंह बैगा गांव के ही परदेशी बैगा(60) के घर पहुंचा और तुम लोग टोन्हा, टोन्ही हो। मुझे आए दिन जादू टोना करते हो कहकर घर में परदेशी बैगा जो खाना खा रहे थे उसे खींचकर गली में ले गया। वहीं घर में रखे टंगिया(कुल्हाड़ी) सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
पत्नी और बच्ची भी घायल
मारपीट देखकर उसकी पत्नी परबतिया बाई बैगा(50) और उसकी लड़की ज्योति बैगा(16) बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपी ने हत्या करने के नीयत से टंगिया से मारपीट किया। मारपीट करने से परबतिया बाई को पीठ में टंगिया से मारने से गंभीर चोट और ज्योति के दाहिने आंख के पास टंगिया से मारने से गंभीर चोट आया, जिससे दोनों बेहोश हो गए। परदेशी की मौके पर ही मौत हो गई। शव गली में पड़ा रहा। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और संजीवनी 108 को सूचना दिया। घायल महिला और बच्ची को तुरंत ही प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे दूसरे दिन ग्राम बदना से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर धारा 302 व 307 दर्ज कर कार्रवाई किया गया।
ग्रामीणों की बुलाई थी बैठक
आरोपी और मृतक के बीच जमीन को लेकर विवाद था, जिस पर पूर्व में भी मृतक परदेशी राम बैगा द्वारा गांव में लोगों की बैठक बुलाया था। ग्रामवासियों को बताया था कि मंगल सिंह बार-बार टोन्हा, टोन्ही हो जादू टोना करते हो कहकर गाली गलौच व मारपीट कर रहा है। इसके बाद भी मंगल सिंह के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।
मृतक ने कई बार की थी पुलिस में शिकायत
मृतक परदेशी राम बैगा ने कुकदूर थाने में दो बार शिकायत किया था। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किया गया। पहली बार लिखित शिकायत एक साल पूर्व 20 अगस्त 2020 को किया। इसके बाद कार्रवाई नहीं किए जाने पर पुलिस अधीक्षक को 16 जनवरी 2021 को शिकायत किया। शिकायत में कुकदूर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने का भी उल्लेख किया। इसके बाद 15 जुलाई 2021 को फिर से कुकदूर थाने में शिकायत की गई। शिकायत के 24 दिन बाद आखिरकार उसकी आशंका सही साबित हुई। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण पत्नी की मांग उजड़ गई। बच्ची से उसके सिर से पिता का साया उठ गया।

Hindi News / Kawardha / बुजुर्ग पुलिस से मांगता रहा मदद, इधर शिकायत के 1 महीने बाद जादू-टोन के शक में ग्रामीण ने कर दी हत्या, पत्नी और बेटी घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.