यह भी पढ़ें: CG News: बड़ा हादसा, स्टील प्लांट की चिमनी गिरने से 4 लोगों की मौत, देखें VIDEO जिले में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सामान्य सड़क हादसे में तो चोट आती है लेकिन बिना हेलमेट यह सामान्य सड़क हादसा भी मौत का कारण बन जाता है। इन सड़क हादसों से युवाओं को सबक लेने की आवश्यकता है क्याेंकि दुर्घटनाओं में सबसे अधिक युवाओं की ही जान जा रही है। 8 जनवरी की रात एक सड़क दुर्घटना दो युवाओं की मौत हो गई। वहीं गुरुवार की दिन में सड़क हादसे से तीन युवाओं को गंभीर चोट आयी। यहां पर यह सभी बाइक सवार थे और हेलमेट नहीं पहने थे। इसके चलते गंभीर दुर्घटना में जानमाल की हानि हुई। मिली जानकारी के अनुसार सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत रणवीरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार दरम्यानी रात को हादसा हुआ। रवि पिता हीरऊ बंजारे(22) और सुखदेव पिता बलराम जांगड़े(20) दोनों निवासी ग्राम गौरझूमर बाइक से किसी काम से थान खम्हरिया बेमेतरा गए थे।
बुधवार-गुरुवार दरम्यानी दोनों युवक अपने गांव लौट रहे थे। तभी ग्राम बनिया के पास धान से भरे ट्रैक्टर ट्राली के पीछे टकरा गए। दुर्घटना में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। खून से लथपथ युवाओं को थान खम्हरिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि वाहन से टकराने के चलते सिर पर गंहरी चोट लगी, जिसके कारण खून अधिक निकला, जिसके कारण ही इनकी मौत हुई। संभावना थी कि यदि युवक हेलमेट पहने रहते तो सिर पर चोट नहीं लगती। शरीर के अन्य हिस्से में चोट जरुर लगती। हेलमेट पहनने से सड़क हादसे में 60 से 70 प्रतिशत तक मौत की आशंका कम रहती है, लेकिन जिले में लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं।
दूसरी ओर एक मोटर साइकिल पर तीन सवार युवक माजदा से टकराए, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। यह युवक भी हेलमेट नहीं पहने थे। दुर्घटना गुरुवार 9 जनवरी 2025 के दोपहर की है। नई बाइक में नोहर मरावी, सूरज परस्ते और एक अन्य युवक सवार होकर कुई से कामठी जा रहे थे। इसी दौरान कुकदुर तरफ से आ रहे माजदा गाड़ी से टकरा गए। इससे तीनों युवक सड़क पर जा गिरे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयी।
वहीं मोटर साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने माजदा गाड़ी को रोककर उसी में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदुर ले गए। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। नोहर मरावी पिता फू ल सिंह(24)निवासी ग्राम छिरहा का सिर पर चोट आयी। वहीं सूरज परस्ते पिता अर्जुन (25)ग्राम पिपहरा का पैर फैक्चर हो गया। तीसरे युवक को मामूली चोट आयी, जिससे उसकी मरहमपट्टी कर छुट्टी दे दिया गया। जबकि सूरज और नोहर को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।