यह भी पढ़ें: Electric Vehicles: प्रदेश की सड़कों पर 2 लाख से ज्यादा ईवी, सर्विसिंग सेंटर और पार्ट-पुर्जे नदारद, उपभोक्ता फोरम में दर्जन भर शिकायतें दर्ज… इन निर्माण कार्यों में दो प्रमुख सड़कों का समावेश है। पहली सड़क दलदली मेन रोड खरिया मांदीभाटाखुर्द से अगरी तक 3.60 किलोमीटर लंबाई में होगा जिसकी लागत 2 करोड़ 78 लाख 61 हजार रुपए है। दूसरा खरौदा से साजाटोला तक 3.50 किलोमीटर लंबाई में होगा, जिसकी लागत 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार रुपए निर्धारित है।