कवर्धा

CG News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बनेगी दो महत्वपूर्ण सड़के, लोगों को मिलेगी राहत

CG News: निर्माण कार्यों में दो प्रमुख सड़कों का समावेश है। पहली सड़क दलदली मेन रोड खरिया मांदीभाटाखुर्द से अगरी तक 3.60 किलोमीटर लंबाई में होगा जिसकी लागत 2 करोड़ 78 लाख 61 हजार रुपए है।

कवर्धाJan 09, 2025 / 05:02 pm

Love Sonkar

CG News

CG News: प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 5 करोड़ 12 लाख 54 हजार रुपए की लागत से दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पिछले दिनों भूमिपूजन किया गया।
यह भी पढ़ें: Electric Vehicles: प्रदेश की सड़कों पर 2 लाख से ज्यादा ईवी, सर्विसिंग सेंटर और पार्ट-पुर्जे नदारद, उपभोक्ता फोरम में दर्जन भर शिकायतें दर्ज…

इन निर्माण कार्यों में दो प्रमुख सड़कों का समावेश है। पहली सड़क दलदली मेन रोड खरिया मांदीभाटाखुर्द से अगरी तक 3.60 किलोमीटर लंबाई में होगा जिसकी लागत 2 करोड़ 78 लाख 61 हजार रुपए है। दूसरा खरौदा से साजाटोला तक 3.50 किलोमीटर लंबाई में होगा, जिसकी लागत 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार रुपए निर्धारित है।

Hindi News / Kawardha / CG News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बनेगी दो महत्वपूर्ण सड़के, लोगों को मिलेगी राहत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.