कवर्धा

CG Crime: कार में गांजा तस्करी, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

CG Crime: नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने वाहन को रोका और उसकी गहन तलाशी शुरू की। पुलिस की सावधानी और तत्परता के चलते तस्करों की एक हाई-टेक साजिश का पर्दाफाश हुआ।

कवर्धाJan 03, 2025 / 05:12 pm

Love Sonkar

cg news

CG Crime: गांजा की तस्करी के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चिल्फी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक कार में 34 किलोग्राम गांजा जब्त किया। यह गांजा कार में बनाए गए विशेष वेल्डेड चैंबर में छुपाकर रखा गया था।
यह भी पढ़ें: CG Ganja Smugglers Busted: अंतरराज्यीय गांजा तस्करों का भंडाफोड़! छत्तीसगढ़ पुलिस ने CM साय के निर्देश पर 8 आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से राजस्थान गांजा की तस्करी के लिए दो लोग एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी कार में यात्रा कर रहे हैं। इन तस्करों के पास भारी मात्रा में गांजा होने की सूचना थी और ये गांजा उड़ीसा से राजस्थान की ओर ले जा रहे थे। सूचना के आधार पर थाना चिल्फी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की। इस नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने वाहन को रोका और उसकी गहन तलाशी शुरू की। पुलिस की सावधानी और तत्परता के चलते तस्करों की एक हाई-टेक साजिश का पर्दाफाश हुआ।
तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि कार की पिछली सीट के नीचे एक अत्यंत सटीक और खास डिजाइन किया हुआ सीक्रेट चैंबर छिपा हुआ था। यह चैंबर इस प्रकार वेल्डिंग किया गया था कि सामान्य जांच में इसका पता लगाना संभव नहीं था। चैंबर को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि उसमें गांजा आसानी से छिपाया जा सके और चैंबर का खुलासा करना बेहद कठिन था।
फिर भी चिल्फी पुलिस की मुस्तैदी और विशेषज्ञता ने इस साजिश को नाकाम कर दिया। कार के इस सीक्रेट चैंबर से 34.320 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य करीब 6 लाख 70 हजार रुपए है। चिल्फी पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले श्रवण कुमार बिसनोई(20) निवासी ग्राम कोजा राजस्थान और रामचंद्र जाट(28) निवासी ग्राम कालीमाली राजस्थान को गिरफ्तार किया। वहीं इनके पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल और एक मारुति सुजुकी कार जब्त किया।

अत्याधुनिक तरीके

पुलिस ने बताया कि तस्करों ने नशे के व्यापार को छुपाने के लिए अत्याधुनिक तरीके अपनाए थे। सीक्रेट चैंबर को कार के हिस्से के रूप में डिज़ाइन किया गया था और इसे स्थायी वेल्डिंग से बंद किया गया था। यह चैंबर इतना कुशलतापूर्वक तैयार किया गया था कि सामान्य जांच में इसका खुलासा करना मुश्किल था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और विवेकपूर्ण कार्रवाई ने इस साजिश को बेनकाब कर दिया।

Hindi News / Kawardha / CG Crime: कार में गांजा तस्करी, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.