कवर्धा

CG Crime: सब्जी की आड़ में कर रहे थे तस्करी, 252 किलो गांजा सहित उत्तरप्रदेश के आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: शंकरकंद बोरियो के नीचे 8 जुट बोरी के अंदर रखे कुल 47 पैकेट सी 1 से सी 47तक मटमेले रंग टेप से लिपटा हुआ गांजा बरामद किया।

कवर्धाOct 25, 2024 / 01:58 pm

Love Sonkar

CG Crime: तस्कर भी गांजा तस्करी के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। कभी डाला के नीचे चेम्बर बनाकर रखते हैं तो कभी सब्जी के बीच में रखकर गांजा ले जाते हैं। हालांकि पुलिस भी शातिर है जो तस्करों को पकड़ने का दम रखते हैं।
Bhilai Crime News: नशे के खिलाफ अभियान के तहत मिली सफलता, 69,502 रुपए के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…

कुकदुर थाना के सामने से गुजरते हुए टाटा गाड़ी एच आर 55एए 1148 में कुकदुर से एस आई शैलेंद्र उपाध्याय, मेजर प्रहलाद चंद्रवंशी द्वारा सुबह करीब छ: बजे गाड़ी की जांच की गई। शंकरकंद बोरियो के नीचे 8 जुट बोरी के अंदर रखे कुल 47 पैकेट सी 1 से सी 47तक मटमेले रंग टेप से लिपटा हुआ गांजा बरामद किया। थाना प्रभारी नारायण चुनेद्र व पुलिस अधिकारियों ने गाड़ी को कब्जे में लेकर दोनों चालक हेल्पर को पकड़ा फिर अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल ने कुकदुर आकर सभी पेकेटो को तौल करवाया। सभी पैकेट 26 से 32 किलो तक वजनी थे। कुल 252 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
दोनों आरोपी उतरप्रदेश के हैं। थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेन्द्र ने बताया की आरोपी शिवकुमार पिता मनबोधन लोधी(28) रायबरेली उतर प्रदेश और बबलू सिंह पिता त्रिभुवन सिंह चौहान(35) जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया। वहीं वाहन को जब्त कर थाने में खड़े किया गाय। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अभी हर जगह पर पुलिस द्वारा मुस्तैद से नाकाबंदी कर जांच की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Kawardha / CG Crime: सब्जी की आड़ में कर रहे थे तस्करी, 252 किलो गांजा सहित उत्तरप्रदेश के आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.