कवर्धा

CG Road Accident : दो बाइक की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिडंत, तीन युवकों की मौत

Road accident in kawardha : गंभीर चोट लगने के चलते तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। (CG Crime news) घटना जिले के पांडातराई थानाक्षेत्र के ग्राम डोंगरिया गांव में ये हुई है…

कवर्धाDec 12, 2023 / 03:21 pm

चंदू निर्मलकर

Kawardha road accident : जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार देर शाम दो बाइक सवारों के बीच आपस में जबरदस्त भिडंत हुई, जिसमें गंभीर चोट लगने के चलते तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। (Kawardha police) घटना जिले के पांडातराई थानाक्षेत्र के ग्राम डोंगरिया गांव में ये हुई है। जहां देर शाम को स्कूटी व बाइक सवार के बीच आपस में टक्कर हो गई है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update : हवा की दिशा में हुआ बड़ा बदलाव, होगी बारिश या फिर बढ़ेगी ठंड, जारी हुआ ताजा अपडेट



टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों दोपहिया वाहन में सवार तीन युवकों को गंभीर चोट लगी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डायल 112 को दी, जिस पर टीम मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें भुपेन्द्र पिता टेकाराम गंधर्व (30), अभिषेक पिता टेकराम गंधर्व (24) निवासी पांडातराई और शिवम पिता नरेश साहू(19) ग्राम अंधियारखोर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

Ration Card से कट जाएगा 2 लाख 74 हजार लोगों का नाम, नए नियम के तहत होगा ये काम, जानिए अभी



पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार दोनों भाई दशगात्र कार्यक्रम से वापस घर पांडातराई जा रहे थे। वहीं एक युवक किसी गांव जा रहा था। इसी दौरान खराब सडक़ और अंधेरे के बीच तीखे मोड़ पर दोनों टकरा गए। थाना पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है।

Hindi News / Kawardha / CG Road Accident : दो बाइक की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिडंत, तीन युवकों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.