कवर्धा

एक फोन कॉल बनी रेस्टोरेंट के बावर्ची की मौत की वजह, जानिये क्या है ये अजीबोगरीब मामला

Chhattisgarh Crime News : रेस्टोरेंट (rajasthani restaurant) में खाना बनाने वाले कर्मचारी की आज रहस्य्मय परिस्थितयों में मृत्यु हो गयी है

कवर्धाAug 14, 2019 / 05:17 pm

Karunakant Chaubey

एक फोन कॉल बनी रेस्टोरेंट के बावर्ची की मौत की वजह, जानिये क्या है ये अजीबोगरीब मामला

कवर्धा. Chhattisgarh Crime News : शहर के एक रेस्टोरेंट (rajasthani restaurant) में काम करने वाले बावर्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक शहर के बस स्टैंड के पास राजस्थानी भोजनालय नाम के रेस्टोरेंट में बावर्ची का काम करता था। उसका नाम हीराराम है और वह राजस्थान के जोधपुर के पचैडी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वह रेस्टोरेंट में ही रहकर खाना बनाने का काम करता था।

बहन को Boyfriend से मिलते देख भाई गया पिता को बताने, आकर देखा तो फर्स पर पड़ी थी लाश

रोज की तरह मगलवार को भी अपना काम ख़त्म करने के बाद वह सोने चला गया।आज सुबह जब रेस्टोरेंट खुला तो लोग उसे ढूंढने लगे। मृतक अपने बिस्तर से गायब था। लोगों को लगा की कही होगा इसीलिए उन्होंने आप-पास के लोगों से इस बारे में पूछ तो किसी को कुछ नहीं पता था। जब उन्होंने रेस्टोरेंट के अंदर उसे ढूँढना शुरू किया तो उनके होश उड़ गए।

गूंगी भांजी को घर में अकेला देख सगे मामा की डोल गयी नियत, रिश्ते की मर्यादा हुई तार-तार

रेस्टोरेंट के छत के ऊपर जाने वाले सीढ़ी पर गमछे से उसकी लाश लटकी हुई मिली। इसके बाद रेस्टोरेंट में काम करने वाले अन्य लोगों ने रेस्टोरेंट के मालिक को फोन करके बुलाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बीबी से हुआ था झगड़ा

स्थानीय पुलिस का कहना है की पूछताछ के दौरान उन्हें पता चला कि मृतक का कल शाम अपनी पत्नी से फोन पर किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह रेस्टोरेंट (rajasthani restaurant) का काम खत्म करके सोने चला गया था। प्रथम दृष्टया मौत की वजह बीवी से विवाद लग रहा है। शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।

Read Also : Red Alert : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश मचाने वाला है कहर, रेड अलर्ट जारी

Hindi News / Kawardha / एक फोन कॉल बनी रेस्टोरेंट के बावर्ची की मौत की वजह, जानिये क्या है ये अजीबोगरीब मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.