scriptखाद्य विभाग के अधिकारी की मनमानी से नाराज हुए भाजपा सांसद, कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा व्यवस्था सुधारें | Rajnandgaon MP Santosh Pandey wrote a letter to Kawardha Collector | Patrika News
कवर्धा

खाद्य विभाग के अधिकारी की मनमानी से नाराज हुए भाजपा सांसद, कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा व्यवस्था सुधारें

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार स्मरण दिलाने के बावजूद खाद्य विभाग की उदासीनता दुर्भाग्यपूर्ण और अन्यायपूर्ण है। खाद्य विभाग कार्यालय का यह रवैया अव्यवहारिक और अनुचित है।

कवर्धाAug 25, 2021 / 03:49 pm

Dakshi Sahu

कवर्धा. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने खाद्य विभाग द्वारा जरूरतमंद और पात्र हितग्राहियों का राशन कार्ड नहीं बनाए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। सांसद संतोष पांडेय ने 13 अगस्त को कलेक्टर को पत्र लिखकर पात्र लोगों का शीघ्र राशन कार्ड बनाने और खाद्य विभाग द्वारा पात्र बीपीएल हितग्राहियों के राशन कार्ड बनाने में उदासीनता पर समय सीमा में कार्रवाई करने को कहा है।
यह भी पढ़ें
अधिक दाम पर खाद बेचना पड़ा भारी, किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग की छापेमार कार्रवाई, दो सौ बोरी यूरिया जब्त

कलेक्टर को सांसद ने लिखा पत्र
सांसद पांडेय ने कलेक्टर को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि जनपद पंचायतों के माध्यम से परीक्षण और अनुमोदन उपरांत पात्र बीपीएल हितग्राहियों के राशन कार्ड बनाने के प्रकरण खाद्य विभाग कवर्धा में विगत छह माह से अधिक समय से लंबित हैं। जनपद पंचायत पंडरिया के पत्र 28 जनवरी 2021 व 15 फरवरी 2021 द्वारा पात्र बीपीएल हितग्राहियों के राशन कार्ड बनाने के लिए खाद्य विभाग को प्रेषित किया गया है।
यह भी पढ़ें
अधिक दाम पर खाद बेचना पड़ा भारी, किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग की छापेमार कार्रवाई, दो सौ बोरी यूरिया जब्त
….

खाद्य विभाग के अधिकारी के रवैये से हुए नाराज
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार स्मरण दिलाने के बावजूद खाद्य विभाग की उदासीनता दुर्भाग्यपूर्ण और अन्यायपूर्ण है। इतना ही नहीं जनपद पंचायत बोड़ला के पत्र 1 जुलाई 2021 को खाद्य विभाग कार्यालय कवर्धा द्वारा लेने से ही इंकार कर दिया गया। खाद्य विभाग कार्यालय का यह रवैया अव्यवहारिक और अनुचित है। सांसद पांडेय ने कलेक्टर को राशन कार्ड के लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण कर विलंब के कारणों से अवगत कराने को कहा है। साथ ही उक्त विषय को समय सीमा की बैठक में सम्मिलित करने को कहा है।

Hindi News / Kawardha / खाद्य विभाग के अधिकारी की मनमानी से नाराज हुए भाजपा सांसद, कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा व्यवस्था सुधारें

ट्रेंडिंग वीडियो