सांसद पांडेय ने कलेक्टर को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि जनपद पंचायतों के माध्यम से परीक्षण और अनुमोदन उपरांत पात्र बीपीएल हितग्राहियों के राशन कार्ड बनाने के प्रकरण खाद्य विभाग कवर्धा में विगत छह माह से अधिक समय से लंबित हैं। जनपद पंचायत पंडरिया के पत्र 28 जनवरी 2021 व 15 फरवरी 2021 द्वारा पात्र बीपीएल हितग्राहियों के राशन कार्ड बनाने के लिए खाद्य विभाग को प्रेषित किया गया है।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार स्मरण दिलाने के बावजूद खाद्य विभाग की उदासीनता दुर्भाग्यपूर्ण और अन्यायपूर्ण है। इतना ही नहीं जनपद पंचायत बोड़ला के पत्र 1 जुलाई 2021 को खाद्य विभाग कार्यालय कवर्धा द्वारा लेने से ही इंकार कर दिया गया। खाद्य विभाग कार्यालय का यह रवैया अव्यवहारिक और अनुचित है। सांसद पांडेय ने कलेक्टर को राशन कार्ड के लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण कर विलंब के कारणों से अवगत कराने को कहा है। साथ ही उक्त विषय को समय सीमा की बैठक में सम्मिलित करने को कहा है।