कवर्धा

सफेद रंग के होंडा कार से चोरी-छिपे हो रहा था ये काम, जब पुलिस ने ली तलाशी तो हुआ बड़ा खुलासा

CG Kawardha News : कुकदुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के होण्डा एमेज ओडी 05 बीजी 4937 के चालक द्वारा अपने एक साथी वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते पण्डरिया होते हुये बजाग मध्यप्रदेश की और से जा रहे हैं।

कवर्धाMay 27, 2023 / 07:23 pm

चंदू निर्मलकर

सफेद रंग के होंडा कार से चोरी-छिपे हो रहा था ये काम, जब पुलिस ने ली तलाशी तो हुआ बड़ा खुलासा

CG Kawardha News : कुकदुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के होण्डा एमेज ओडी 05 बीजी 4937 के चालक द्वारा अपने एक साथी वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते पण्डरिया होते हुये बजाग मध्यप्रदेश की और से जा रहे हैं। (CG Breaking News) साथ में सामने स्वीफ्ट डिजायर वाहन यूपी 30 एमयू 7306 में दो व्यक्ति पुलिस की रेकी करते हुए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

भर्ती परीक्षा में पूछा.. पपची का स्वाद, बैगा जनजाति का निवास स्थान बताओ

सूचना पर थाना प्रभारी सावन सारथी ने पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी किया। कुछ देर में ही संदिग्ध वाहन पंडरिया की ओर दिखाई दिए, लेकिन पुलिस को देखकर अपने वाहन को तेज रफ्तार में भगाते हुये बजाग की और भाग निकले। (CG News Today) उक्त वाहन व्यक्तियों को पकड़ने के लिए थाना बजाग मप्र से संपर्क किया गया। वहीं कुकदुर पुलिस टीम पीछा करने रवाना हुई। कुछ देर बात ही पण्डरिया की ओर से होण्डा एमेज ओडी 05 बीजी 4937 आते दिखी। इसे रोकने की कोशिश किया गया, लेकिन नहीं रुका। पुलिस को चकमा देने के लिए आवास पारा कुकदुर बस्ती की ओर चले गए। इन्हें घेराबंदी कर पकड़ा।
यह भी पढ़ें

मधुमक्खियों ने मजदूरों पर बोला हमला , 12 मजदूर हुए घायल 4 गंभीर

रेकी करने वाले आरोपी भी पकड़ाए

आरोपी शिवम प्रताप सिंह और शिवम पटेल के विरुद्ध धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया। (CG News Update) इन्हें न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। वहीं रेकी करने वाले आरोपी रौनक पटेल(19) और विवेक सिंह (25) निवासी फ तेहपुर उत्तरप्रदेश को भी गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। कार्रवाई में उनि सुशील वर्मा, सउनि प्रहलाद चन्द्रवंशी, राजकुमार चन्द्रवंशी, प्रआर शिवेन्द्र मोहन उपाध्याय, संजू झारिया, आरक्षक विजय शर्मा का योगदान रहा।
यह भी पढ़ें

बिलासपुर कॉलेज के स्टूडेंट्स करोड़पति! 55 करोड़ का हुआ ट्रांजेक्शन, खुलासे से पुलिस के उड़े होश

119 पैकेट में भरे थे मादक पदार्थ


कुकदुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 196 किलोग्राम गांजा जब्त किया। इसका बाजार मूल्य 19 लाख 61 हजार रुपए हैै। वहीं गांजा तस्करी करने वाले चार अंतरराष्ट्रीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया। (CG News in Hindi) कुकदुर थाना प्रभारी सावन सारथी ने बताया कि गाड़ी में बैठे शिवम प्रसाद सिंह (19) आबूनगर फ तेहपुर, शिवम पटेल (23)फ तेहपुर उत्तरप्रदेश का निवासी बताया। कार की तलाशी दौरान डिक्की में 109 पैकेट और पीछे शीट में 10 पैकेट छीपाकर रखा हुआ खाकी रंग के टेप में लपेटे हुए कुल 119 पैकेट मिला। इसमें अवैध मादक: पदार्थ गांजा भरा था। 119 पैकेट मादक पदार्थ गांजा 196.170 किलोग्राम निकला जिसका बाजार मूल्य 19 लाख 51 हजार 700 होता है।

Hindi News / Kawardha / सफेद रंग के होंडा कार से चोरी-छिपे हो रहा था ये काम, जब पुलिस ने ली तलाशी तो हुआ बड़ा खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.