scriptएक्शन मोड पर MLA भावना बोहरा, भ्रष्ट ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र | Pandaria MLA Bhavna Bohra on action mode | Patrika News
कवर्धा

एक्शन मोड पर MLA भावना बोहरा, भ्रष्ट ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र

Kawardha news : इस पर कलक्टर ने भी नेशनल हाइवे के मुख्य अभियंता को ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र जारी किया।

कवर्धाDec 16, 2023 / 05:03 pm

चंदू निर्मलकर

mla_bhavna.jpg
MLA Bhavna Bohara News : नए निर्वाचित विधायक भावना बोहरा ने अपना कार्यभार ग्रहण करते हुए एक्शन मोड पर कार्य शुरू कर दिए। इसी कड़ी में पंडरिया विधायक ने ग्राम पोंडी से पंडरिया तक सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता के लिए जांच के निर्देश दे दिए हैं। इस पर कलक्टर ने भी नेशनल हाइवे के मुख्य अभियंता को ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र जारी किया। पंडरिया विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक भावना बोहरा ने कवर्धा में जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारी, सभी विभागीय अधिकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण विषयों पर तत्काल कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं।

संबंधित खबरें


जनता के सुगम आवागमन के लिए विधायक बोहरा ने लोक निर्माण के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कार्यों की समीक्षा की और रुके हुए कार्यों को तय समय पर तथा विलंब से हो रहे कार्यों पर ठेकेदार के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा। उन्होंने नेशनल हाइवे 130ए जिसके तहत पोंडी से पांडातराई व पंडरिया तक सड़क निर्माण चल रहा उस पर विशेष चर्चा करते हुए कार्य की गुणवत्ता की जांच करने और कार्य की धीमी गति होने के कारण सम्बंधित ठेकेदार पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
एक सप्ताह के भीतर पूरी जांच रिपोर्ट सौंपने की भी बात कही। वहीं दूसरी ओर कबीरधाम कलक्टर ने लोक निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र मुख्य अभियंता को एनएच 130ए अंतर्गत पंडरिया विधानसभा के पोंड़ी से पाण्डातराई व पंडरिया तक सड़क निर्माण की गुणवत्ता जांच और कार्य में विलम्ब के लिए संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया। साथ ही कार्रवाई कर विधायक को अवगत कराने की बात कही। क
आवागमन करने परेशान हो रही आम जनता
पोंडी से पंडरिया होते हुए मुंगेली-तखतपुर-बिलासपुर तक टू-लेन नेशनल हाइवे सड़क निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 351.19 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। एक वर्ष में इस निर्माण कार्य की गति बहुत ही धीमी चल रही है। वहीं निर्माण कार्य की गुणवत्ता बहुत ही निम्न स्तर की है। निर्माण में उपयोग किए जा रहे निर्माण सामग्रियों की गुणवता स्तरहीन है। इसकी वजह से पांडातराई व पंडरिया सहित आम जनता को अपने दैनिक व रोजमर्रा के कार्यों, नौकरीपेशा लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पोंडी से पांडातराई, पंडरिया आने वाले लोगों को पोंडी से आगे सारंगपुर चोरबट्टा, मोहगांव, कुंडा होकर आवागमन करना पड़ रहा है जिससे उन्हें 20 से 30 किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है। इससे उनके समय व पैसों दोनों व्यय हो रहें हैं।
अवैध कारोबार पूर्ण रोक लगाने के निर्देश
क्षेत्रवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विधायक बोहरा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त चिकित्सक, नर्स की उपलब्धता, उनकी उपस्थिति और ओपीडी के तय समय का विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को सूचना जारी करने की बात कही। वहीं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए क्षेत्र में व्याप्त अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा जैसे जितने भी अवैध कारोबार हैं उन पर पूर्णत: रोक लगाने और अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
नहर का करेंगे विस्तार
बैठक में विधायक भावना बोहरा ने प्रमुख रूप से पंडरिया में जनता की बहुप्रतीक्षित मांग हरिनाला निर्माण और सुतियापाट नहर विस्तारीकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों को जल्द से जल्द हरिनाला निर्माण कार्य को शुरू करने की बात कही। पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा 2017 में बहुप्रतीक्षित परियोजना सुतियापाट जलाशय के ग्राम पिपराटोला से रणवीरपुर तक लेफ्ट बैक केनाल के लगभग 16 किलोमीटर लंबे नहर विस्तारीकरण कार्य के लिए 16.50 करोड़ रुपए राशि की स्वीकृति दी थी। भावना बोहरा के नेतृत्व में इस परियोजना को शुरू करने के लिए लगातार आन्दोलन भी किया गया। उन्होंने अपने निजी घोषणा पत्र में इस परियोजना को शुरू कराने की भी बात कही थी जिस पर एक्शन मोड में काम करते हुए इस परियोजना को प्राथमिकता के साथ जल्द शुरू करने निर्देशित किया है।

अपूर्ण आवास की सूची
बैठक में विधायक ने प्रमुख रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य व जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण सहित पीएम आवास योजना के तहत पूर्ण व अपूर्ण घरों व लाभार्थियों की सूची, जिनके घर अधूरे हैं उन्हें जल्द से जल्द आवास योजना का लाभ दिलाने की बात कही।

Hindi News / Kawardha / एक्शन मोड पर MLA भावना बोहरा, भ्रष्ट ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो