एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष रखते हुए जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय द्वारा वर्ष 2024 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है, देवउठनी एकादशी के दिन 12 नवम्बर को संत नामदेव जयंती के उपलक्ष्य में ऐच्छिक अवकाश भी है।
अत: देवउठनी एकादशी के दिन जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया जावे। कलेक्टर ने शीघ्र ही एक दिन के स्थानीय अवकाश घोषित करने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है।