गर्मी के दिनों में यदि पानी दूषित हो तो विभिन्न बीमारी फैलने का डर रहता है। इसके लिए पानी टंकियों की सफाई अतिआवश्यक है। साल में कम से कम दो टंकियों की सफाई होनी ही चाहिए। शहर में छह पानी टंकियों के माध्यम से 7600 घरों में पानी पहुंचाया जाता है। ऐसे में इनकी सफाई बेहद जरूरी है।
पालिका प्रशासन ने पानी टंकियों की विशेष शुद्धिकरण पद्धति से सफाई अभियान प्रारंभ कर दिए हैं। टंकियों की सफाई के लिए ठेका दिया गया। विशेष टीम एक सप्ताह में छह पानी टंकियों की सफाई करेंगे। बुधवार को गंगानगर स्थित 5 लाख लीटर क्षमता वाली पानी टंकी की सफाई शुरू की गई।
कवर्धा जिले के सीएमओ नगर पालिका सुनील अग्रहरि ने कहा दूषित पानी से विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के लिए सावधानी बरती जा रही है। इसके चलते ही पानी टंकियों की सफाई कराई जा रही है।