bell-icon-header
कवर्धा

Monsoon 2024: सावन की झड़ी…रिमझिम बौछार से वनांचल क्षेत्र में दिख रहा धुंध का पहरा, तापमान में गिरावट से मौसम हुआ खुशनुमा

Monsoon News: कवर्धा में लगातार बारिश के चलते वनांचल क्षेत्र में धूंध का पहरा दिखाई दे रहा है। वहीं मैदानी क्षेत्र के खेत खलिहाल पूरी तरह से पानी से लबालब हो चुके हैं।

कवर्धाJul 30, 2024 / 08:56 am

Khyati Parihar

Monsoon Update Today: सावन माह के साथ से बारिश की झड़ी शुरू हुई जो अब तक जारी है। दिनभर रुक-रुक हो रही रिमझिम बारिश देर रात तक जारी रहती है। इससे तापमान में गिरावट आ चुकी है और मौसम खुशमुना हो चुका है।
भू-अभिलेख शाखा से मिली वर्षा की रिपोर्ट में एक जून से शुक्रवार तक 417.2 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। एक सप्ताह से बारिश रुक रुककर जारी है। कहीं झमाझम तो कहीं रिमरिम बारिश होती रही है। एकाएक कब बारिश हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं। इसके चलते ही लोग जरूरी कार्य से जब घर से बाहर निलक रहे हैं तो बारिश से बचने के लिए रैन कोट, छाता साथ रख रहे हैं। वैसे इस वर्ष वनांचल के साथ मैदानी क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है। इससे किसानों को फसल में बेहतर लाभ मिल रहा है। हालांकि अधिक बारिश होने पर फसल खराब होने का भी डर है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज भी बारिश की संभावना, अब तक 339.2 मिमी औसत बारिश दर्ज हुई

बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह से बदली रिमझिम बारिश के बाद जिले के वातावरण में ठंडकता घुल गई है। इससे मौसम विभाग ने तापमान में डिग्री गिरावट दर्ज की है। भू-अभिलेख शाखा ने वर्षा की रिपोर्ट के अनुसार जिले के पंडरिया तहसील क्षेत्र में सबसे कम 238 मिमी औसत बारिश हुई है। जबकि सबसे अधिक बारिश कवर्धा तहसील क्षेत्र में 561 मिमी औसत हुई है।

Hindi News / Kawardha / Monsoon 2024: सावन की झड़ी…रिमझिम बौछार से वनांचल क्षेत्र में दिख रहा धुंध का पहरा, तापमान में गिरावट से मौसम हुआ खुशनुमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.