भू-अभिलेख शाखा से मिली वर्षा की रिपोर्ट में एक जून से शुक्रवार तक 417.2 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। एक सप्ताह से बारिश रुक रुककर जारी है। कहीं झमाझम तो कहीं रिमरिम बारिश होती रही है। एकाएक कब बारिश हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं। इसके चलते ही लोग जरूरी कार्य से जब घर से बाहर निलक रहे हैं तो बारिश से बचने के लिए रैन कोट, छाता साथ रख रहे हैं। वैसे इस वर्ष वनांचल के साथ मैदानी क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है। इससे किसानों को फसल में बेहतर लाभ मिल रहा है। हालांकि अधिक बारिश होने पर फसल खराब होने का भी डर है।
यह भी पढ़ें