महंगाई का असर न तो विधानसभा चुनाव के समय दिखाई और न ही लोकसभा चुनाव में। लेकिन जैसे ही चुनाव संपन्न होता है सबसे पहले पेट्रोलियम के दाम में बढ़ोतरी होती है। 23 मई को लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ है और एक सप्ताह बाद ही एक जून से घरेलू सिलेण्डर के दाम में बढ़ोतरी हो गई। वहीं इस बार सीधे 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पिछले माह सब्सिडी वाले सिलेण्डर(14.2 किलोलीटर) की रिफीलिंग के लिए 801 रुपए दिए थेे इस बार 826 रुपए चुकाना पड़ा। इसमें सिलेण्डर सिफलिंग की कीमत 428 रुपए है जबकि खाते में 399 रुपए वापस होंगे।