कवर्धा

Election 2024: बिना पैसे के ऐसे लड़ते हैं चुनाव, नहीं समझे तो पूछिए समोसे वाले बाबा से…

Rajnandgaon Lok Sabha Chunav 2024: कवर्धा जिले के रहने वाले अजय पाली उर्फ बाबा ने राजनांदगांव लोकसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन फार्म खरीदा है। कवर्धा में कोतवाली थाने के सामने फूटपाथ में वह 20 साल से समोसे की दुकान चला रहा है।

कवर्धाMar 30, 2024 / 10:52 am

Khyati Parihar

Lok Sabha Election 2024: कवर्धा जिले के रहने वाले अजय पाली उर्फ बाबा ने राजनांदगांव लोकसभा उम्मीदवार के रूप में नामांकन फार्म खरीदा है। कवर्धा में कोतवाली थाने के सामने फूटपाथ में वह 20 साल से समोसे की दुकान चला रहा है। लोग उसे बाबा समोसा वाले के नाम से जानते हैं। 50 पैसे प्रतिनग के हिसाब उसने समोसा बेचने की शुरूवात की थी, जो आज 5 रूपये में एक समोसा बेच रहा है। जो सभी होटलों में सबसे कम दाम है। लोगों की लाइन लगी रहती है, समोसा खरीदने के लिए।
Samosa seller will contest Lok Sabha elections: अजय पाली उर्फ बाबा अब तक 12 से ज्यादा चुनाव लड़ चुका है। जिसमें पार्षद से लेकर सांसद का चुनाव शामिल है। चौथी बार वह राजनांदगांव लोकसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में है। भाजपा-कांग्रेस को लोग देख चुके हैं, उनसे कोई उम्मीद नहीं है, जनता इस बार उन्हें मौका देगी। क्योंकि बड़े पार्टी के नेता को चुनकर लोग बात में पश्चाते है। उनकी कोई नहीं सूनता, मेरे से लोग कभी भी मिल सकते हैं। अगर जीत जाता हूं तो मुझे सांसद का जो वेतन मिलेगा उसे मैं गरीबों की सेवा में ही खर्च करूंगा। मुझे कुछ नहीं चाहिए, मेरे पास भगवान का दिया सब कुछ है। जनता की सेवा ही भावना है, गरीबों की आवाज देश के सबसे बड़े मंच पर उठाना चाहता हूं।
यह भी पढ़ें

Election 2024: क्या आप विश्वास करेंगे? कांग्रेस कह रही – चुनाव जीते तो एक लाख देंगे, तुरंत फॉर्म भरो

भाजपा-कांग्रेस लगातार राजनांदगांव से चुनाव जीत रहे हैं। लेकिन जनता के हित में कोई ध्यान नहीं देता है। उसके पास चुनाव लड़ने के पैसे नहीं है, जिसके चलते वह सेठ मारवाड़ी से तीन-चार लाख रुपए कर्ज लेगा। वह समोसा बेचकर ही अपना रोजी रोटी चलाता है। इसी कमाई से वह कुछ पैसे चुनाव के लिए भी बचत करता है, वह साल 2008 से चुनाव लड़ रहा है।
अजय पाली विधानसभा, नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद, तीन बार लोकसभा का चुनाव लड़ा है। अब चौथी बार लोकसभा का चुनाव लड़ने मैदान पर उतर रहा है। 25 हजार रूपये खर्च कर नामांकन फार्म खरीदा है। परिणाम जो भी हो, लेकिन अजय पाली में चुनाव को लेकर जज्बा दिखाई देता है। वह परिणाम की परवाह किए बिना ही अब तक अपना चुनाव लड़ता आ रहा है।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने फैलाई दहशत, आदिवासी ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, शव के साथ फेंका पर्चा

संबंधित विषय:

Hindi News / Kawardha / Election 2024: बिना पैसे के ऐसे लड़ते हैं चुनाव, नहीं समझे तो पूछिए समोसे वाले बाबा से…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.