आवेदक तुलसी राम जायसवाल कैलाश नगर कवर्धा ने 3 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है। शिकायत में बताया कि मंजू जायसवाल की शादी ग्राम खड़ौदा (उड़िया खुर्द) में हुई। मंजू जायसवाल का 16 अक्टूबर 2024 को उसकी मौत हो गई। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की उसके पति द्वारा गला दबाकर हत्या किया गया। इसकी रिपोर्ट थाना सहसपुर लोहारा में दर्ज कराया था। पुत्री का पोस्टमार्टम रिपोर्ट जिला चिकित्सालय कवर्धा में कराया गया है, जिसका रिपोर्ट आज दिनांक तक नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें